वीसी आफिस के बाहर भैंस बांध बजाई बीन

By: Feb 28th, 2020 12:04 am

एबीवीपी ने अनोखे तरीके से प्रदर्शन कर सरकार पर उठाए सवाल, सीयू पर राजनीति का आरोप

धर्मशाला  – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने गुरुवार को आंदोलन का अनोखा तरीका अख्तियार किया। छात्र संगठन ने विश्वविद्यालय के कुलपति डा. कुलदीप चंद अग्निहोत्री के कार्यालय के बाहर लगे बोर्ड से भैंस बांध कर बीन बजाई। ऐसा कर छात्रों ने बताया कि वे कई बार ज्ञापन देने के साथ-साथ आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन विवि प्रशासन व सरकारों पर कोई असर नहीं हो रहा है। छात्र संगठन ने अपने ही विचार की सरकार के खिलाफ सीधे-सीधे मोर्चा खोलते हुए आगे बड़े आंदोलन का भी इशारा कर दिया है। गत एक दशक से सेंट्रल यूनिवर्सिटी की खस्ताहालत को लेकर यूनिवर्सिटी में छात्र संगठन संघर्षरत हैं। बावजूद इसके अभी भी इन छात्रों की मांगों पर कोई भी गौर नहीं कर रहा है। बात केंद्र की हो या प्रदेश सरकार की हिमाचल प्रदेश सेंट्रल यूनिवर्सिटी के नाम पर राजनीति के सिवाय और कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा। हालांकि गत साल लोकसभा के चुनावों के दौरान प्रदेश सरकार ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी के स्थायी कैंपस का भरपूर माहौल तैयार कर दिया था।  बाकायदा तत्कालीन एमआरडी मिनिस्टर प्रकाश जाबड़ेकर ने देहरा और धर्मशाला के स्थायी कैंपस निर्माण की आधारशिला भी रख दी थी।  बावजूद इसके चुनावों के बाद भी स्थिति ढाक के तीन पात होने के चलते अब एबीवीपी ने मोर्चा खोल दिया है। एबीवीपी ने केंद्रीय विवि के मुद्दे पर कई आंदोलन किए लेकिन, बात नहीं बनी तो अबकी बार छात्र संगठन ने वीसी कार्यालय के बाहर भैंस बांधकर उसके आगे बीन बजाई है। इस मौके पर एबीवीपी के जिला संयोजक अभिषेक राणा ने कहा कि अब यही काम बाकी रह गया था। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकारों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि दोनों ही सरकारें छात्र हितों को लेकर मूक दर्शक बन चुकी हैं। वह छात्रों की बात तो सुनती हैं, लेकिन बदले में उनका रिएक्शन कुछ भी नहीं आता। इसको देखते हुए अब संगठन को इस तरह के कदम उठाने पड़ रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App