वोल्वो बस स्टैंड पर चला पीला पंजा

By: Feb 27th, 2020 12:20 am

मनाली प्रशासन ने अवैध कब्जाधारियों पर की कार्रवाई, 30 ढाबा संचालकों का सामान भी किया जब्त

मनाली –वोल्वो बस स्टैंड में किए गए अवैध कब्जों को बुधवार को प्रशासन ने हटाया। तहसील दार मनाली नारायण सिंह वर्मा की अध्यक्षता में प्रशासन की एक टीम मौके पर पहुंची और यहां अवैध रूप से चल रहे ढाबों को हटाया। वोल्वो बस स्टैंड में किए गए अवैध कब्जों को हटाने को लेकर प्रशासन ने पहले ही ढाबा संचालकों को नोटिस जारी किए थे और उन्हें 23 फरवरी तक ढाबों को हटाने के लिए कहा था, लेकिन ढाबा संचालकों ने प्रशासन के आदेशों को नजर अंदाज किया और बिना किसी डर के यहां ढाबों को चलाते रहे। ऐसे में बुधवार को तहसीलदार मनाली की अध्यक्षता में प्रशासन का एक दल जेसीबी मशीन को लेकर वोल्वो बस स्टैंड पहुंचा और देखते ही देखते यहां किए गए अवैध कब्जों को तोड डाला। प्रशासन ने इसी के साथ ढाबा संचालकों का सामान भी जब्त किया। तहसील दार मनाली नारायण सिंह वर्मा ने बताया कि वोल्वो बस स्टैंड से बुधवार को करीब 30 ढाबों को हटाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने उक्त ढाबा संचालकों को पहले ही नोटिस जारी कर वोल्वो बस स्टैंड में किए गए अवैध कब्जों को हटाने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि नोटिस जारी होने के बाद भी वोल्वो बस स्टैंड में ढाबा संचालक अवैध रूप से ढाबों को चलाते रहे। लिहाजा प्रशासन ने बुधवार को जेसीबी मशीन की मदद से वोल्वो बस स्टैंड में किए गए अवैध कब्जों को हटाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने रांगड़ी में एनएच किनारे किए गए अवैध कब्जों को हटाने को लेकर भी कार्रवाई की तैयारी की है। उन्होंने कहा कि एनएच किनारे किए गए अवैध कब्जों को हटाने के लिए प्रशासन ने यहां पर भी उन लोगों को नोटिस जारी कर दिए हैं, जिन्होंने यहां पर अवैध रूप से दुकाने चला रखी हैं। उधर, वोल्वो बस एसोसिएशन की चेयरमैन लाजबंती शर्मा ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन लंबे समय से वोल्वो बस स्टैंड में किए गए अवैध कब्जों को हटाने की मांग प्रशासन से कर रही थी। उन्होंने कहा कि बुधवार को अवैध कब्जाधारियों पर की गई कार्रवाई का वह स्वागत करती हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App