शंकर के दर नतमस्तक विदेशी

By: Feb 22nd, 2020 12:18 am

दशाल गौरी शंकर मंदिर में भक्तों ने नवाया शीश, गुजरात की टीम ने डाक्यूमेंटरी के लिए की वीडियोग्राफी

कुल्लू –देवभूमि कुल्लू में इस बार शिवरात्रि का त्योहार इतना आकर्षक दिखा की विदेशी भक्त तक मंदिर में धूपबत्ती जलाकर पूजा-अर्चना करते दिखे और जिससे शिवरात्रि पर्व इतना आकर्षक दिखा कि दशाल के लोग ही नहीं बल्कि यहां गौरीशंकर के दर्शन को पहुंचे देवभूमि कुल्लू के साथ-साथ गुजरात राज्य के श्रद्धालु तक गदगद हो गए। हिंदू देव-रीति रिवाजों अनुसाद विदेशी श्रद्धालुओं ने शिवरात्रि के बेला पर पूजा-अर्चना। यहां दर्शन के लिए लई पंक्ति में विदेशी सैलानी खड़े हुए और कदम-कदम बढ़ाते हुए भोलेशंक के दर पहुंचा माथा टेका। यही नहीं इस प्राचीनतम मंदिर पर गुजरात राज्य की एक टीम डाक्यूमेंट्री तैयार कर रही है। इस टीम ने भी इस पर्व पर यहां पर पहुंचकर डाक्यूमेंटरी के लिए वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी की और यहां मंदिर के कारदार, पुजारी सहित अन्य मुख्य कारकूनों से इस मंदिर का इतिहास पूछा। बता दें कि पहली बार जहां मंदिर में माथा टेकने के लिए विदेशी सैलानी पहुंचे। वहीं, गुजरात राज्य भी इस मंदिर पर पहली बार डाक्यूमेंटरी बनाने जा रहा है। अगले वर्ष शिवरात्रि के दिन मंदिर पर बनाई गई डाक्यूमेंटरी भी यहां पहुंचकर ही लांच होगी। मंदिर पर आस्था बढ़ने के कारण जहां यहां के बुद्धिजीवी लोगों में कुछ अलग अंदाज में मनाने का अंदाज दिखा। इस बार तो जिला कुल्लू के श्रद्धालु तो मंदिर पहुंचे ही, लेकिन गुजरात के साथ-साथ विदेशी श्रद्धालुओं ने भी हिंदू रीति-रिवाज अनुसार पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि गुजरात की एक टीम डाक्यूमेंटरी बनाने जा रही है। टीम ने इस बेला पर यहां का इतिहास, वीडियो ग्राफी की है। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष वाहनों की पार्किंग का प्रावधान शिवरात्रि के मौके पर मुख्य सड़क के आसपास किया जाएगा। जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को ट्रैफिक की दिक्कत नहीं होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App