शहीद को नम आंखों के साथ विदाई

By: Feb 29th, 2020 12:30 am

नयनादेवी के जांबाज की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

स्वारघाट – हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के नयनादेवी क्षेत्र के गांव चंगर तरसूह के शहीद सैनिक करनैल सिंह का शुक्रवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहीद के अंतिम दर्शनों को भारी जनसैलाब उमड़ा। बता दें कि करनैल सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी गांव चंगर तरसूह 26 फरवरी को श्रीनगर में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे। शुक्रवार सुबह सेना के जवान उनका पार्थिव शरीर लेकर पैतृक गांव चंगर तरसूह पहुंचे। इसके बाद पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उन्हें ग्रामीणों, परिवार और स्थानीय नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। प्रशासन की ओर से एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम, पुलिस विभाग से डीएसपी नयनादेवी संजय शर्मा, बीडीओ स्वारघाट अनिल कक्कड़, भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रणधीर शर्मा शहीद के अंतिम संस्कार में पहुंचे और उन्हें श्रदांजलि दी। जिला बिलासपुर सैनिक कल्याण बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर पीएस अत्री ने बताया कि करनैल डोगरा रेजिमेंट-19 जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में तैनात थे और 26 फरवरी को ड्यूटी के दौरान हिम-स्खलन की चपेट में आने के चलते करनैल सिंह की मौत हो गई थी। करनैल सिंह दो साल पहले ही सेना में भर्ती हुआ था।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App