शाइनिंग स्टार स्कूल में जलसे पर धमाल

By: Feb 18th, 2020 12:22 am

समारोह में पहाड़ी गानों पर छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां, अरण्यपाल बीएल नेगी ने की शिरकत

रामपुर बुशहर –शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल जगातखाना ने वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया। इस वार्षिक समारोह में वन अरण्यपाल बीएल नेगी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। वहीं पूर्व अतिरिक्त न्यायवादी एचके ठाकुर, एडवोकेट जे आर रोष्टा विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। सबसे पहले स्कूल प्रबंधन ने मुख्यातिथि व अन्य गणमान्य लोगों को जोरदार स्वागत किया। साथ ही स्कूल की निदेशिका मधू नेगी भी मौजूद रही। जिसके बाद दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस वार्षिक समारोह की सांस्कृतिक शुरूआत सरस्वती वंदना से हुई। जिसके बाद छात्रों ने एक से अनेक किन्नौरी, पहाड़ी और पंजाबी गानों से सभी अभिभावकों और अन्य लोगों को झूमने पर मजबूर किया। छात्रों ने पीठा पीठा शारे हाय सांगला देशंग, झूमके झूमके, शालू तेरे नखरे, नीलिमा नीलिमा सहित अन्य गानों से खूब मनोरंजन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नर्सरी कक्षा से लेकर दसवीं तक के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर वाहवाही लूटी। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य एचएल नागटा ने स्कूल की वार्षिक गतिविधियों के बारे में मुख्यातिथि और अभिभावकों को अवगत करवाया। मुख्यातिथि बीएल नेगी ने बोर्ड परीक्षा में प्रथम आई दसवीं कक्षा की मोनिका को सम्मानित किया। वहीं दूसरे स्थान पर नीतिका, 9वीं कक्षा में प्रथम मुस्कान ठाकुर, दूसरे स्थन पर शैली, 8वीं कक्षा में प्रथम आर्यन और दूसरे स्थान पर मोहित, 7वीं कक्षा में प्रथम अभिनव, दूसरे स्थान पर ज्योति और 6वीं कक्षा में प्रथम प्रतिभा और दूसर स्थान पर रहे स्नेहा को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों को नशे से दूर रहना चाहिए। उन्होंने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक और अन्य अभिभावक मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App