शादी का झांसा देकर लूटी आबरू

By: Feb 1st, 2020 12:30 am

सुंदरनगर में महिला की शिकायत पर मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

सुंदरनगर, डैहर – उपमंडल सुंदरनगर की एक महिला द्वारा अंबाला के एक व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर अंबाला में जबरन शारीरिक संबंध स्थापित करने का मामला पेश आया है। पुलिस ने आरोपी रविंद्र वर्मा (37) उर्फ राजू पुत्र ओम प्रकाश गांव विटा डाकघर विटा तहसील साहा जि़ला अंबाला हरियाणा को उसके घर विटा अंबाला से गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को आरोपी को सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार क्षेत्र की 28 वर्षीय महिला अपने घर से 23 जनवरी से अचानक लापता हो गई थी। इस पर पति ने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट डैहर पुलिस चौकी में दर्ज करवाई। मामले में डैहर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए महिला की कॉल रिकार्ड के आधार पर एक व्यक्ति का नंबर ट्रेस किया। पुलिस द्वारा व्यक्ति से महिला के बारे में पता किया तो उसने महिला के साथ होने से इनकार किया। शक के आधार पर महिला की बरामदगी हेतु पुलिस टीम अंबाला गई। 28 जनवरी को महिला स्वयं सुंदरनगर थाना पहुंची व बयान दिया कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर बिलासपुर बुलाया और वहां से वह उसे बस में बिठाकर अंबाला ले गया।  बाद में आरोपी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। इस दौरान आरोपी ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस ने आईपीसी की धारा 366 व 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है। डिप्टी एसपी सुंदरनगर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला द्वारा आरोपी पर जबरन शारिरिक संबंध बनाने के बयान के बाद पुलिस द्वारा आरोपी व्यक्ति रविंद्र वर्मा उर्फ राजू को अंबाला से गिरफ्तार करने के उपरांत सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया गय। कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App