शान से निकली शिवरात्रि की मध्य जलेब, देव ध्वनियों पर जमकर झूमा मंडी।

By: Feb 25th, 2020 6:39 pm

राजाओं के समय से चली आ रही शिवरात्रि महोत्सव की पारंपरिक जलेब मंगलवार को भी पूरी शानौशौकत के साथ निकली। मंगलवार को बादलों के बीच शिवरात्रि महोत्सव की मध्य जलेब पूरे धूमधाम से निकाली गई, जिसे देखने के लिए भी हजारों लोग उमड़े और देवता देवलुओं ने देव ध्वनियों पर खूब नृत्य किया। शिवरात्रि महोत्सव की मध्य जलेब में प्राचीन परंपरा के अनुसार देवी-देवताओं के साथ राजमाधव पालकी में सवार होकर निकले। पालकी में सवार राज माधव का दृश्य देखते ही बन रहा था। भगवान को अपनी आंखों के सामने देखकर हजारों लोगों के सिर अपने आप ही श्रद्धा से झुक गए। वहीं, जलेब में देव धुनों पर देवताओं संग देवलुओं ने भी खूब नृत्य किया। मंगलवार को एक फिर छोटी काशी मध्य जलेब के आयोजन से आस्था के महाकुंभ में बदली नजर आई। राजमाधव मंदिर से लेकर पड्डल मैदान तक लोगों ने मध्य जलेब का आनंद लिया। वहीं, दूसरी जलेब में आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। उन्होंने शिवरात्रि की परंपरा के अनुसार पगड़ी धारण करने के बाद राजदेवता माधवराय के मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह अन्य मेहमानों के साथ जलेब में शामिल हुए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App