शाहपुर अस्पताल में लेजर से आपरेशन

By: Feb 20th, 2020 12:20 am

शहरी विकास मंत्री सरवीण ने किया मेडिकल कैंप का शुभारंभ

शाहपुर – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं आकाश अस्पताल नई दिल्ली के सौजन्य से शुक्रवार को शाहपुर के सिविल अस्पताल में  बहु विशेषज्ञ सर्जरी  शल्य चिकित्सा शिविर का शुभारंभ शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि इस बार यह शिविर 19 से 22 फरवरी तक लगाया जा रहा है, जिसमें शल्य चिकित्सा, स्त्री रोग एवं स्त्री एवं पुरुष नसबंदी एवं बिना टांके के मोतियाबिंद के बिना टांके के आपरेशन विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा किए जाएंगे। इसके अलावा पहली बार लेजर विधि द्वारा, बवासीर, हिमोराइड्सफिशर इत्यादि के तथा पित की पत्थरी, हर्निया, पैडिक्स इत्यादि के आपरेशन दूरबीन विधि द्वारा किए जाएंगे तथा यह सभी आपरेशन निःशुल्क किए जाएंगे। सरवीण चौधरी ने कहा कि पिछले वर्ष यह शल्य चिकित्सा शिविर 11 जुलाई को आरंभ किया गया था, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 562 मरीजों को इस शिविर में शल्य  चिकित्सा का लाभ प्राप्त हुआ था। इस अवसर पर आकाशदीप अस्पताल दिल्ली के निदेशक विमर्श रैणा, एसडीएम जगननाथ ठाकुर, खंड चिकित्सा अधिकारी डा. मोहन चौधरी, चिकित्सा अधीक्षक मीनाक्षी राय, आईपीएच के अधिशाषी अभियंता राजीव महाजन, दीपक अवस्थी, प्रीतम, अश्विनी, सतीश कुमार, अंजु देवी, रजनी ठाकुर सहित आशा वर्कर और स्थानीय लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App