शिवरात्रि के लिए सजा सोलन

By: Feb 21st, 2020 12:20 am

सोलन  – भगवान शिव के भक्त शिवरात्रि के पर्व को बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं। महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर सोलन जिला के शिवालयों में शिवरात्रि की तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं। मंदिरों में साफ-सफाई से लेकर रंग-रोगन का कार्य किया गया है। जिला के कई ऐसे ऐतिहासिक मंदिर हैं, जहां दूरदराज से लोग शिव की आराधना करने पहुंचते हैं। मंदिर में मन्नतें मांगने के लिए दूरदराज से लोग महाशिवरात्रि को आते हैं। मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। यहां से जिलाभर से लोग पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं। महाशिवरात्रि के मद्देनजर मंदिरों में जलाभिषेक की तैयारी भी की गई हैं। शहर में पूजा अर्चना के साथ ही जगह-जगह भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। शिवरात्रि के दौरान शिवभक्त उपवास रखकर भगवान शंकर की आराधना करते हैं। इस दिन शिव मंदिरों में जल, दूध, बेलपत्र, धतूरे के पुष्प, चावल आदि को शिवलिंग पर चढ़ाया जाता है। सोलन के पंडित सुभाष ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि जो भक्त शिवरात्रि के दिन निराहार और निश्चल भाव से शिवजी की पूजा करता है, वह एक वर्ष का संपूर्ण फल मात्र शिवरात्रि पर पूजन कर प्राप्त कर लेता है।

इन स्थानों पर होगा सजेंगे कार्यक्रम

सोलन स्थित नर्सिंग मंदिर, शिव मंदिर सलोगड़ा, कुंदला शिव मंदिर कोठों, प्राचीन शिव मंदिर जटोली, पट्टा मोड़ स्थित शिव मंदिर, शिव मंदिर धर्मपुर सहित जिला के अन्य शिव मंदिरों में  शिवरात्रि को लेकर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App