शेयर मार्केट की तेजी पर ब्रेक, हरे निशान में खुलने के बाद टूट गया सेंसेक्स

By: Feb 7th, 2020 10:42 am

आम बजट के बाद के कारोबारी हफ्ते में लगातार तेजी में चल रहा भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को सपाट दिख रहा है. सुबह सेंसेक्स 88 अंक की तेजी के साथ 41,394 पर खुला, लेकिन थोड़ी ही देर में यह लाल निशान में पहुंच गया. सुबह 9.30 बजे तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)का सेंसेक्स 88.46 अंक गिरकर 41,217.57 पहुंच गया.

इसी तरह  सुबह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 14 अंक की तेजी के साथ 12,151.15 पर खुला था, लेकिन थोड़ी देर में इसमें भी गिरावट आने लगी. सुबह 9.30 बजे तक 13.15 अंक टूटकर 12,124.80 पर पहुंच गया. जानकारों के मुताबिक लगातार 4 दिन की तेजी के बाद अब बाजार में कुछ मुनाफावसूली देखी जा रही है. एनएसई के करीब 420शेयरों में तेजी और 211 शेयरों में गिरावट देखी गई.बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प, जी एंटरटेनमेंट, एनटीपीसी, यस बैंक, विप्रो, टाइटन, एचसीएल टेक और बजाज ऑटो प्रमुख रहे, जबकि गिरने वाले प्रमुख शेयरों में आयशर मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एलऐंडटी,बीपीसीएल और पावरग्रिड शामिल हैं.

रुपये में आई गिरावट

शुक्रवार को रुपये में ट्रेडिंग नरमी के साथ शुरू हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे टूटकर 71.26 पर खुला. गुरुवार को रुपया 71.19 पर बंद हुआ था.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App