सड़कों पर गरजे ग्रामीण बैंक कर्मी

By: Feb 6th, 2020 12:01 am

पार्टटाइम; पेट्रोल, ट्रांसपोर्ट भत्ते न मिलने पर किया प्रदर्शन

मंडी – मंडी में हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक ऑफि सर एंड इंप्लायज फेडरेशन ने फिर से आंदोलन शुरू कर दिया है। फेडरेशन ने बुधवार को बैंक के जेल रोड स्थित मुख्य कार्यालय के बाहर पूरा दिन धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर कर्मचारियों ने बैंक प्रबंधन के खिलाफ रोष प्रकट किया और नारेबाजी की। फेडरेशन ने शीघ्र मांगें पूरी न होने तक हड़ताल पर चले जाने की भी चेतावनी दी है। फेडरेशन का आरोप है कि बैंक प्रबंधन जानबूझ कर कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं कर रहा है। हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव विकास थालोड ने बताया कि ज्वाइंट फोरम ऑफ पीएनबी और आरआरबी यूनियन के आह्वान पर हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक ऑफि सर एसोसिएशन और हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक इंप्लाइज यूनियन ने बैंक प्रबंधन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि काफी समय से बैंक स्तर पर लंबित मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जैसे पार्टटाइम के भत्ते, टाइम अलाउंस, सिंगल विंडो आपरेटर भत्ता, स्टाफ  लोन में स्पॉन्सर बैंक के अनुरूप समानता, पेट्रोल भत्ता और ट्रांसपोर्ट भत्ते समेत अन्य कई मांगें लंबित पड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही फेडरेशन की मांगों को नहीं माना जाता है, तो आने वाले समय में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी बैंक की होगी। बैंक के अंशकालीन कर्मचारी संगठन के राज्य अध्यक्ष शुभम ठाकुर ने कहा कि अंशकालिन कर्मचारियों को न्यूनतम भुगतान भी नहीं दिए जा रहे हैं, जबकि उनसे काम पूरा दिन करवाया जाता है। बैंक काम करवाने के लिए बात एक घंटे की करता है, लेकिन पूरा दिन अंशकालीन कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। इसके बदले उन्हें न्यूनतम वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। यूनियन की मांग है कि अंशकालिन कर्मचारियों को नियमित किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App