सड़क की हालत जल्द सुधारो, नहीं तो करेंगे चक्का जाम

By: Feb 25th, 2020 12:18 am

देवीनगर के ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा मांग पत्र, धूल मिट्टी के कारण सांस की बीमारी से जूझ रहे लोग, समाधान की मांग

पांवटा साहिब –पांवटा साहिब की देवीनगर कालोनी के बीच से गुजरते ट्रकों के कारण बिगड़ी सड़क की हालत को जल्द नहीं सुधारा गया तो सड़क पर चक्का जाम और विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। सोमवार को एसडीएम को दो दर्जन से अधिक लोगों ने देवीनगर के आगे से भारी वाहनों को बंद करने का मांग पत्र सौंपा। लोगों ने नारेबाजी करते हुए चेतावनी देते हुए कहा कि अगर स्थानीय प्रशासन ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए तो मजबूरन उन्हें चक्का जाम और विरोध प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे। स्थानीय लोगों जसपाल सिंह, अनीता गर्ग, हेमा शर्मा, कृतिका, आनंद, गुलशन, रश्मि, सुनीता गोतम आदि दो दर्जन से अधिक लोगों ने बताया कि विश्वकर्मा मंदिर से लेकर रामपुरघाट तक ट्रकों की दिन-रात आवाजाही के कारण न केवल सड़क पर गहरे गढ्ढे पड़ गए हैं, बल्कि धूल मिट्टी के कारण अब देवीनगर के लोगों के स्वास्थ्य पर भी दुष्प्रभाव दिखाई पड़ रहे हैं। लोग सांस की बीमारी से जूझ रहे हैं। यदि एक सप्ताह के भीतर सड़क की दशा नहीं सुधरी तो वह धरना प्रदर्शन और चक्का जाम करने के लिए मजबूर होंगे और इसकी जिम्मेदारी सभी विभागों की होगी। गौर हो कि विश्वकर्मा मंदिर से लेकर रामपुरघाट तक के लोगों की स्थिति बेहद नाजुक हो गई है। देवीनगर की सड़क पूरी तरह से खत्म हो चुकी है, क्योंकि इस पर दिन-रात 40 से 60 टन वजनी ट्रक गुजर रहे हैं। इतना ही नहीं इससे पहले भी कई बार स्थानीय प्रशासन को शिकायतें सौंपी जा चुकी हैं, लेकिन क्रशर मालिकों के दवाब के आगे प्रशासन खामोशी बनाए हुए है। इस बारे में एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा ने बताया कि मंगलवार को मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेंगे और कोशिश करेंगे कि जल्द से जल्द लोगों को राहत मिल पाए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App