सड़क हादसे में जज की मौत

By: Feb 15th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़ में सुबह हुआ दर्दनाक हादसा, कार में सवार अन्य साथी भी घायल

चंडीगढ़चंडीगढ़ में शुक्रवार तड़के हुए एक सड़क हादसे में पंजाब में तैनात एक ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गए है। प्राप्त की गई जानकारी अनुसार जब यह हादसा हुआ तो पठानकोट में तैनात जेएमआईसी साहिल सिंगला अपने एक दोस्त के साथ इनोवा कार में सवार थे। शुक्रवार तड़के लगभग करीब साढ़े तीन बजे साहिल सिंगल चंडीगढ़ में अपने एक साथी पाहुल प्रीत सिंह के साथ इनोवा कार से सेक्टर-22 से  नाइट फूड स्ट्रीट की ओर जा रहे थे। जानकारी अनुसार कार को साहिल सिंगला ड्राइव कर रहे थे और दोनों की पत्निया भी उनके साथ पिछली के अन्य कार में जा रही थीजैसे ही उनकी कार सेक्टर 16/23 डिवाइडिंग रोड के पास पहुंची, तो कार अचानक अनियंत्रित होकर सेक्टर के साइन बोर्ड के पोल से जा टकराई। हादसे में दोनों घायल हो गए, जिसके बाद आननफानन में इन दोनों पत्नियां पीजीआई चंडीगढ़ लेकर पहुंची। वहां डाक्टरों ने साहिल सिंगला को मृत घोषित कर दिया। वहीं पाहुल प्रीत सिंह को फोर्टिस अस्पताल शिफ्ट किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार संगरूर जिले के कस्बा धूरी के समाजसेवी प्रदीप सिंगला के पुत्र साहिल सिंगला पिछले तीन साल से पठानकोट में फर्स्ट क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के तौर पर पोस्टेड थे। उनकी पत्नी भी जज हैं। जानकारी के अनुसार इस मार्च में साहिल सिंगला का तबादला भी होने वाला था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App