सत्र शुरू होते ही 15 दिन में तय करें एसएमसी

By: Feb 18th, 2020 12:01 am

 मंडीहिमाचल प्रदेश के प्राइमरी, मिडल, हाई व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में स्कूल प्रबंधन समितियों (एसएमसी) का पुनर्गठन तीन साल के लिए होगा। शिक्षा विभाग ने प्रदेश के शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन शैक्षणिक सत्र के समस्त स्कूलों में शुरुआत के 15 दिनों के भीतर एसएमसी कमेटी गठित करना अनिवार्य कर दिया है। विभाग ने स्कूल प्रबंधन समितियों की सहभागिता को स्कूल के प्रति बढ़ा दिया है, ताकि स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिए पूरी योजना समय पर तैयार हो सके।  इस बाबत प्रदेश के समस्त   शिक्षा उपनिदेशक व डाइट प्रधानाचार्य को आदेश जारी कर दिए हैं। राज्य परियोजना निदेशक शिमला की ओर से जारी आदेशों में साफ तौर पर कहा है कि सत्र के आरंभ से 15 दिनों के भीतर स्कूलों में स्कूल प्रबंधन समितियों का गठन किया जाए। समग्र शिक्षा अभियान, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी के प्रधानाचार्य बलबीर  भारद्वाज का कहना है कि स्कूलों में स्कूल प्रबंधन समितियों का पुनर्गठन तीन वर्ष के लिए किया जाएगा। नया सत्र शुरू होने के 15 दिनों में स्कूल प्रबंधन समितियों का गठन किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App