सदाशिव मंदिर में पंजाबी गायक जमाएंगे रंग

By: Feb 19th, 2020 12:20 am

शिवरात्रि पर्व को तलवाड़ा से जस्सी हीर और रोपड़ से सचिन शाह करेंगे शिव महिमा का गुणगान

बंगाणा –उपमंडल बंगाणा के तलमेहड़ा गांव की रामगढ़धार पर स्थित धौम्येश्वर (सदाशिव) मंदिर में शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य पर 20 फरवरी से आयोजित होने वाले दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के लिए जिला ऊना के पुलिस कप्तान को निमंत्रण दिया है। मंगलवार को सदाशिव मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान प्रवीण शर्मा ने ऊना में एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन से मुलाकात कर निमंत्रण दिया, वहीं एसपी को मंदिर का चित्र व सिरोपा देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान दो दिन तक चलने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा सांझा की। प्रवीण शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में पहले दिन 20 फरवरी को भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया जाएगा, जबकि 21 फरवरी को चार पैहर की पूजा की जाएगी। पहले दिन आयोजित होने वाले जागरण कार्यक्रम में सदाशिव लंगर कमेटी अंब पूरा सहयोग कर रही है। इस दिन तलवाड़ा से गायक जस्सी हीर व रोपड़ से सचिन शाह अपने भजनों से भोले नाथ की महिमा का गुणगान करेंगे। प्रवीण शर्मा ने बताया कि सदाशिव मंदिर में इन दिनों कीर्तन हाल में मारवल लगाने का कार्य चला हुआ है। ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य रघुवीर, सिंह, चेयरमैन सुखदेव सिंह, वाईस चेयरमैन चरण दास शर्मा, सचिव मुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष सोहन सिंह व सह कोषाध्यक्ष सुनील शर्मा, ट्रस्टी के रूप में राकेश धीमान, सुनील शर्मा, प्रीतम चंद शर्मा, रणजीत सिंह, ओम प्रकाश शर्मा, विमला देवी, शोभा देवी,अशोक ठाकुर व सुभाष चंद शर्मा अपनी विशेष रूप से सेवाएं देंगे।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App