सपना करेंगी अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का प्रतिनिधित्व

By: Feb 7th, 2020 12:01 am

बिलासपुर – हिमाचल के ऐटरनल विश्वविद्यालय (बडू साहिब जिला सिरमौर) में इंडो-यूएस फ्लो साइटोमेट्री वर्कशॉप के आयोजन का दायित्व बिलासपुर की बेटी सपना ठाकुर आयोजन सचिव के रूप में अपना दायित्व निभाएंगी। सात फरवरी को होने वाले इंडो-यूएस लो साइटोमेट्री वर्कशॉप प्लांट बायोलॉजी में प्लांट्स बायोलॉजी एंड लो बॉयोटिक्स में भारत-अमरीका के मध्य फ्लो साईटोमेट्री कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बिलासपुर की सपना ठाकुर आयोजन सचिव के रूप में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला टीईटीसी, आईएसएसी, एलईटीएफ और ईयू के सहयोग से आयोजित की जा रही है। इस समारोह के मुख्य अतिथि रवि चंद्र सोबती (पूर्व उपकुलपति पंजाब विश्वविद्यालय) वशिष्ठ अतिथि डा. अरविंद सिंह और डा. हरिचरण एस धालीवाल अतिथि के रूप में शामिल होंगे। ऐटरनल विश्वविद्यालय में आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य न केवल लो साइटोमेट्री के बारे में जानकारी प्रदान करना है, बल्कि पौधों के अंदर होने वाले भौतिक और रासायनिक परिवर्तनों से अवगत कराना है। इसमें डा. जेड मैकियोरोव्स्की (फ्रांस), डा. लथा रंगन, डा. हेमंत अग्रवाल, डा. अरुण अग्रवाल, डा. हिमांशु टिल्लू और डा. रेखा गौर शामिल हैं, जो टीसीसी के सह-संस्थापक और प्रबंध न्यासी हैं। फ्लो साइटोमेट्री फलोरोक्रोम के साथ दागे गए सेलुलर मार्करों और घटकों के पता लगाने और तेजी से विश्लेषण पर आधारित है और एक लेजर बीम द्वारा प्रेरित है। बड़ी कोशिकाओं (जैसे, शैवालए बैक्टीरिया, खमीर, पौधे और स्तनधारी कोशिकाएं) के अलावा, लेजर प्रवाह साइटोमेट्री का उपयोग मानव गुणसूत्रों और नैनोकणों और मोतियों के साथ लेबल वाली कोशिकाओं के अध्ययन और छंटाई के लिए किया जाता है। लेजर फ्लो का महत्त्वपूर्ण मूल्य है। साइटोमेट्री इसमें छोटी अवधि में बड़ी संख्या में एकल कोशिकाओं (प्रति मिनट लाखों कोशिकाएं) पर माप करने और मल्टीमैट्रिक डेटा उत्पन्न करने की क्षमता है। आयोजन सचिव डा. सपना ठाकुर का कहना है कि ऐटरनल विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन न केवल लो साइटोमेट्री के बारे में पर्याप्त ज्ञान व प्रशिक्षण प्रदान करता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App