सरकाघाट के पहलवान की अखाड़े में मौत

By: Feb 25th, 2020 12:30 am

सोनीपत में अभ्यास करते वक्त लगी चोट ने छीन ली सांसें

नवाही – उपमंडल सरकाघाट की जुकैंन पंचायत के 21 वर्षीय  सुनील कुमार पुत्र गजन सिंह की रविवार को हरियाणा के सोनीपत में एक कुश्ती के अखाड़े में राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने के लिए तैयारी कर रहे युवक सुनील कुमार की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सुनील कुमार, जो स्कूल स्तर से ही कालेज तक कुश्ती का राष्ट्रीय चैंपियन था, हरियाणा के सोनीपत में अप्रैल में होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर रहा था। परिवार वालों के अनुसार रविवार सुबह जब वह अखाड़े में अभ्यास कर रहा था, तो अचानक उसके शरीर के नाजुक अंगों पर चोट लग गई और वह अखाड़े में ही बेहोश हो गया। इसके बाद अखाड़े के प्रभारी उसे तत्काल अस्पताल ले गए, लेकिन वह तब तक दम तोड़ चुका था। सोमवार सुबह उसके पैतृक गांव जुकैंन पहुंचा, जहां उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। बता दें कि सुनील कुमार स्थानीय रविंद्रनाथ टैगोर महाविद्यालय सरकाघाट की ओर से कुश्ती की राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के जूनियर वर्ग में खेला था और उसे स्वर्ण पदक मिला था। सुनील कुमार की आकस्मिक मौत पर सरकाघाट कालेज के पूर्व प्राचार्य डा. श्यामसिंह ठाकुर, प्रोफेसर बृजलाल गोयल, डा. राजीव राणा, डा. गुलशन कुमार, प्रो. महेंद्र सिंह गुलेरिया सहित अन्य लोगों ने शोक प्रकट किया है।

जयसिंहुपर के एयरफोर्स जवान का असम में निधन

लंबागांव – उपमंडल जयसिंहपुर की ग्राम पंचायत जालग के अरुण कुमार (29) की मौत से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। वह एयरफोर्स तेजपुर असम में कार्यरत थे। वहां वह मोटरसाइकिल पर जा रहा थे कि मोटरसाइकिल फिसल गया। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है अरुण की जून माह में शादी होनी थी। उसका दूसरा भाई अंकुश भी एयरफोर्स में कार्यरत है, जबकि पिता शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हैं। उनकी माता शिक्षा विभाग में बतौर अध्यापिका कार्यरत हैं। बताया जा रहा है कि युवक का शव बुधवार दोपहर तक घर पहुंचेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App