सरकार के शीतकालीन प्रवास पर सस्पेंस

By: Feb 10th, 2020 12:03 am

सरकार निचले हिमाचल पहुंचेगी या नहीं; पता नहीं, आज धर्मशाला जाकर शिमला लौट आएंगे सीएम

शिमला-प्रदेश सरकार के शीतकालीन प्रवास पर अनिश्चितता कायम है। अभी तक सरकार तय नहीं कर पाई है कि निचले हिमाचल के प्रवास पर उसे जाना है या नहीं और अगर जाना है तो कब। इसे लेकर रविवार को भी कोई शेड्यूल तय नहीं हो सका और मुख्यमंत्री सोमवार को एक दिन के लिए धर्मशाला जा रहे हैं। वह सुबह धर्मशाला जाएंगे और शाम को शिमला लौट आएंगे। हर साल शीतकालीन प्रवास की प्रथा सालों से चलती आई है। वर्तमान सरकार भी अपने शुरुआती दो साल में इस प्रवास पर जाती रही है। इस बार भी पहले जनवरी में यह प्रवास रखा गया था, लेकिन फिर दो बार यह कार्यक्रम टल गया। इसके बाद मुख्यमंत्री का दिल्ली का लंबा दौरा रहा, जिस कारण भी प्रवास के लिए समय नहीं मिल पाया। अब संभावना थी कि सीएम कुछ दिन के लिए निचले हिमाचल में जाकर करोड़ों रुपए के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे, लेकिन सरकार का कार्यक्रम तय नहीं हो पा रहा। वहां जिलाधीश भी तैयारियां करके बैठे हैं, जो सीएम का कार्यक्रम मिलने का इंतजार कर रहे हैं। बताया जाता है कि 16 फरवरी को सोलन में एक कार्यक्रम है और 17 को शिमला में कैबिनेट की बैठक होनी है। इससे पहले कुछ दिन बचते हैं, जिसमें सरकार निचले हिमाचल के दौरे पर जा सकती है। हालांकि अभी इस संबंध में कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन सूत्र बताते हैं कि अब मुख्यमंत्री बीच-बीच में समय निकालकर निचले हिमाचल के दौरे पर जाएंगे, ताकि जो काम एक साथ के प्रवास पर जाकर न हो सकें, वे बीच-बीच में निपटा लिए जाएं।

सरकार के सामने हैं कई बड़ी चुनौतियां

अभी सरकार के सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं, जिसमें उसे मंत्रिमंडल भी बढ़ाना है, वहीं विधानसभा का अध्यक्ष भी लगाना है। इस पर दिल्ली के विधानसभा चुनाव के नतीजे क्या रहते हैं, यह भी अहम है, क्योंकि वहां भी मुख्यमंत्री कई दिन लगाकर आए हैं। वैसे हर सरकार के लिए शीतकालीन प्रवास अहम रहता है, जहां निचले हिमाचल के लोगों को सरकार नजदीक मिल जाती है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App