सरकार चाहे तो टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनेगा च्वासी टिब्बा

By: Feb 20th, 2020 12:20 am

करसोग – च्वासी टिब्बे के पर्यटन विकास को क्षेत्र वासियों ने केन्द्रीय पर्यटन मन्त्री के नाम पत्र लिखते हुए जहां सुंदरता का बखान किया है वहीं इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से निखारने को लेकर भी मांग रखी है। प्रदेश अपने खुबसूरत पर्यटन स्थलों के लिए जाना जाता है तथा पूरी दुनिया के लोग हिमाचल को सुंदरता की धरती करार देते हैं लेकिन हिमाचल में कुछ ऐसे अनछुए पर्यटक स्थल है जहां खुबसूरत पर्यटक स्थल बन सकते हैं परंतु सैलानियों की नजर से दूर हैं। ऐसा ही एक स्थान उपमंडल करसोग में है, चवासी टिब्बा जहां सरकार के थोडे से प्रयासों से शानदार पर्यटक स्थल बन सकता है। च्वासी क्षेत्र के युवा समाजसेवी जय प्रकाश पकंज ने इस समबंध में केंद्रीय पर्यटन राज्य मन्त्री प्रहलाद सिंह पटेल  को पत्र प्रेषित किया है जिसमें उन्होंने चवासी टिब्बे की खुबसूरती और साहसिक खेलों की संभावना से केन्द्रीय मंत्री को पक्षियों साहित जानकारी भेजते हुए अवगत करवाया है। उन्होंने पत्र में यहां पर गोल्फ कोर्स, पैरागलाइडिंग, स्कीयिंग और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने का आग्रह किया है। जिससे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार से भी जोडा जा सकता है और यहां पर पर्यटक खूबसूरत रमणिक स्थलों का आनंद भी ले सकते हैं। जय प्रकाश ठाकुर ने कहा बहुत जल्द इस संमबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से 6 पंचायतो का सामुहिक प्रतिनिधिमंडल भी मिलेगा। जो विस्तार से इस समबंध में उनको यहां की पर्यटन संभावनाओं के बारे में अवगत करवाएगा, और जल्द ही सभी से वार्तालाप करके चबासी टिब्बे के विकास के लिए एक चवासी टिब्बा विकास मंच बनाया जाएगा, जो इस क्षेत्र को पर्यटन विकास से जोड़ने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेगा। उन्होंने कहा कि करसोग का च्वासी टिब्बा सुंदर स्थानों में से एक है जिसे निखारने पर स्वयं रोजगार उपलब्ध करवाने वाला पर्यटक स्थल साबित हो सकता है जिस पर केंद्र सरकार तथा प्रदेश सरकार को गौर करना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App