सहजल-रतन पाल खत्म कराएंगे कलह

By: Feb 14th, 2020 12:22 am

सोलन में उपायुक्त केसी चमन से की मुलाकात; मामला सुलझाने के निर्देश दिए, ट्रक आपरेटरों व अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट कंपनी में चल रहा विवाद

सोलन – जिला सोलन के बागा-भलग स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में ट्रक आपरेटरों व कंपनी के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए मंत्री सहजल व भाजपा प्रदेश सचिव रतन पाल सामने आए हैं। गुरुवार को भाजपा प्रदेश सचिव रत्न पाल के नेतृत्व में मांगल सहकारी सभा के सदस्यों ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल व उपायुक्त सोलन केसी चमन से मुलाकात की। इस दौरान सभा सदस्यों ने मंत्री से इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने की मांग की। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मंत्री सहजल ने उपायुक्त सोलन को मामले को खत्म करवाने के निर्देश जारी किए। उल्लेखनीय है कि बागा सीमेंट प्लांट के ट्रक आपरेटर पिछले 15 दिनों से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। आपरेटरों का कहना है कि वर्ष 2018 में कंपनी व ट्रक आपरेटरों के बीच कंपनी के बठिंडा व रुड़की प्लांट पर प्रतिदिन 1500 मीट्रिक टन डिमांड देने का करार हुआ था। कंपनी कुछ दिन तक तो इस करार को पूरा किया, लेकिन लगभग दो माह पूर्व कंपनी द्वारा इस डिमांड को घटा दिया गया। इससे उन्हें अपने ट्रक की किश्त चुका पाना असंभव होता जा रहा है। मामले को सुलझाने के लिए दो दिन पूर्व अर्की में अतिरिक्त जिला उपायुक्त विवेक चंदेल की अध्यक्षता में आपरेटर व कंपनी प्रतिनिधियों के बीच हुई बैठक भी बेनतीजा साबित हुई। इसी समस्या को लेकर वीरवार को भाजपा प्रदेश सचिव की अगवाई में मांगल सहकारी सभा के सदस्य सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल से मिले और उन्हें सारी स्थिति से अवगत करवाया। डा. सहजल ने आपरेटर की मांग को ध्यानपूर्वक सुना और उपायुक्त सोलन को मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सभा सचिव हंसराज सहित अजीत सिंह, लब्ध राम, हीरा लाल, मनोहर लाल, महेंद्र लाल, लालमन, बबलू, राकेश, हेमराज, रमेश कुमार मौजूद रहे। मंत्री से मुलाकात के बाद आपरेटरों ने उपायुक्त सोलन केसी चमन से भी मुलाकात की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App