सांसद बताएं, कहां गई कूड़ा निपटाने की आधुनिक मशीन

By: Feb 20th, 2020 12:20 am

जोगिंद्रनगर – नगर परिषद जोगिंद्रनगर के पार्षद एवं पूर्व अध्यक्ष अजय धरवाल ने नगर परिषद में खस्ताहाल सफाई व्यवस्था को लेकर कड़ा रोष प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद से हर रोज निकलने वाले कूड़े का सही तरीके से निष्पादन करने में नगर परिषद असफल साबित हो रही है। आज शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। नालियां कूड़े से भरी पड़ी हैं, लेकिन नगर परिषद व सरकार इस समस्या का हल निकाल पाने में असमर्थ दिख रही है। स्थानीय विधयाक और सांसद ने कूड़े के निपटारे के लिए आधुनिक मशीन लाने का विभिन मंचों से वादा किया था, लेकिन वह वादा अभी तक झूठा ही साबित हुआ है। शहर में विभिन्न स्थानों पर जो जनता की सुविधा को लेकर जो कूड़ेदान लगाए गए थे, वह भी नगर परिषद ने हटा लिए हैं, जो कि गलत निर्णय है। हर रोज हजारों लोग रोज मर्रा के कार्यों से जोगिंद्रनगर शहर में आते हैं तथा इन लोगों और साथ ही नगर परिषद में रहने वाले लोगों को इन कूड़ादानों के माध्यम से बड़ी सुविधा मिल रही थी। उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों को लेकर हस्ताक्षर अभियान नगर परिषद क्षेत्र में चलाया जाएगा  ओर इन हस्ताक्षरों को मुख्यमंत्री को ज्ञापन के साथ भेजा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App