सांसद बोले,15 मार्च से पहले पूरा करें विकास कार्य

By: Feb 25th, 2020 12:18 am

नाहन –सांसद लोकसभा सुरेश कश्यप ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सभी विकास कार्यों को समयबद्ध, गुणवत्तायुक्त तथा पारदर्शिता के साथ करना सुनिश्चित करें, ताकि सभी चल रहे कार्यों को शीघ्र ही पूरा किया जा सके। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से आग्रह करते हुए कहा कि वह आपसी समन्वय से जिला में चल रहे सभी विकासात्मक कार्यों को गति प्रदान करें, ताकि पिछले सभी कार्यों को पूर्ण कर नए कार्यों की शुरुआत की जा सके। इस बैठक में सांसद लोकसभा सुरेश कश्यप के समक्ष जिला सिरमौर के सभी खंड विकास अधिकारियों ने अपने-अपने विकास खंड में सांसद निधि योजना के अंतर्गत सभी कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए उनकी वास्तविक स्थिति से अवगत करवाया, जिसमें नाहन विकास खंड के 28 कार्यों की समीक्षा, पांवटा विकास खंड के 17 कार्यों की समीक्षा, पच्छाद विकास खंड के 17 कार्यों की समीक्षा, संगड़ाह विकास खंड के सात कार्यों की समीक्षा, राजगढ़ विकास खंड के आठ कार्यों की समीक्षा तथा शिलाई विकास खंड के 30 कार्यों की समीक्षा करने के पश्चात सांसद ने अधिकारियों को 15 मार्च से पहले इन सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों में सांसद निधि योजना के अंतर्गत कार्यों को किसी कारणवश शुरू नहीं किया जा रहा है तो जारी की गई राशि को सांसद निधि में वापिस करें, ताकि अन्य क्षेत्रों के विकास में इस निधि का सदुपयोग किया जा सके।  इसके अतिरिक्त अधिकारियों को मानसून से पहले जिला के सभी स्कूलों में आईपीएच विभाग द्वारा पानी के कनेक्शन को लगाना सुनिश्चित करें। इस बैठक में उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परूथी ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में शिक्षा विभाग के सभी 14 विकास खंडों के 10-10 स्कूलों में किचन गार्डन बनाना सुनिश्चित करें, ताकि प्रथम चरण में कम से कम 140 स्कूलों में यह गार्डन स्थापित हो सके। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों के नाम स्थानांतरित जमीन नहीं है वह शीघ्र ही उन स्कूलों का ब्योरा उपायुक्त कार्यालय को देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्कूलों में मीठे चावल की जगह गुड़ से बने दलिया देने क सुझाव दिया, जिससे बच्चों को अनिमिया जैसी बीमारियों से बचाया जा सके। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष दलीप चौहान, अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा व सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App