सिंगल यूज प्लास्टिक पर 37 दुकानदारों के काटे चालान

By: Feb 27th, 2020 12:20 am

नाहन –जिला सिरमौर में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल, भंडारण एवं विक्रय को पूरी तरह से बैन करने की जिला प्रशासन की मुहिम के तहत खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने कमर कस ली है। वहीं फरवरी माह में प्लास्टिक उत्पादों के दुकानों में पाए जाने के लिए जिला भर में निरीक्षण अभियान छेड़ा गया है। वहीं फरवरी माह में अब तक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आदित्य बिंद्रा के नेतृत्व में 80 निरीक्षण किए गए हैं, जिनमें 37 के नॉन ग्रेडबल कूड़ा नियंत्रण कानून 1995 के तहत 61,500 रुपए के चालान किए गए हैं। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आदित्य बिंद्रा ने बताया कि जिलावासियों से अपील की गई है कि सिरमौर को विश्व पर्यावरण दिवस पांच जून से पूर्व प्लास्टिक फ्री करने की मुहिम में आगे आएं। वहीं सिंगल यूज प्लास्टिक, कूड़ा निस्तारण में सहयोग किया जाए। उन्होंने बताया कि उपायुक्त सिरमौर के निर्देशों के बाद जिला के सभी दुकानों में प्लास्टिक उत्पादों के इस्तेमाल भंडारण पर कड़ी नजर रखी जा रही है। वहीं किसी भी सूरत में सिंगल यूज के इस्तेमाल करने पर दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। बहरहाल विभाग के द्वारा 80 निरीक्षण के माध्यम से 37 दुकानों पर जिला भर में कार्रवाई की गई है। वहीं 61,500 रुपए का जुर्माना वसूला गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App