सीएए पर बोले डोनाल्ड ट्रंप, ‘मोदी कर रहे अच्छा काम, एकाध घटनाओं पर ध्यान देने की जरूरत नहीं’

By: Feb 25th, 2020 6:17 pm

दिल्ली  –  नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में दिल्ली में जारी हिंसा पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा, ‘मैं कहना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी मजबूती से काम कर रहे हैं। धार्मिक स्वतंत्रता के लिए वे मजबूती से काम कर रहे हैं। वे मजबूत नेता हैं। धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर भारत अच्छा काम कर रहा है। एकाध घटनाओं पर मैंने उनसे बात नहीं की है।’ मालूम हो कि डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा शुरू होने के साथ ही राजधानी दिल्ली में सीएए के विरोध के नाम पर हिंसा की जा रही है। जारी हिंसा में अब तक हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल समेत 9 लोगों की जान जा चुकी है। इस हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से गृह मंत्रालय को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि पर्याप्त सुरक्षा बल नहीं होने के चलते भीड़ को नियंत्रित नहीं किया जा सका। दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कहा कि सोमवार को उनके पास पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल नहीं थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को बताया कि पूर्वोत्तर दिल्ली हिंसा को नियंत्रित करने के लिए उसके पास पर्याप्त बल नहीं था, जिसके कारण स्थिति और बिगड़ गई। मालूम हो कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के प्रति विरोध जताने के नाम पर शुरू हुए उपद्रव में एक हेड कॉन्स्टेबल सहित नौ लोग की जान जा चुकी है। इसके अलावा अर्धसैनिक बल और दिल्ली पुलिस के 50 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। उन्मादी प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को सुरक्षाकर्मियों पर पथराव करने के अलावा घरों, दुकानों, वाहनों और एक पेट्रोल पंप को आग लगा दी थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App