सुजानपुर में अतिक्रमण पर एसडीएम का डंडा

By: Feb 25th, 2020 12:19 am

शहर में उपमंडलाधिकारी ने टीम संग निरीक्षण के दौरान कसा शिकंजा, चालान काट कर सिखाया सबक, चेतावनी देकर छोड़ा

सुजानपुर –सुजानपुर शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सुजानपुर प्रशासन सख्त हो गया है। इसके चलते सोमवार को एसडीएम सुजानपुर की अगवाई में नगर परिषद अधिकारी और उनकी टीम ने सुजानपुर बाजार का निरीक्षण किया। मुख्य बस स्टैंड से शुरू हुआ यह निरीक्षण विश्रामगृह मुख्य मार्ग मेन बाजार पर समाप्त हुआ। इस दौरान लघु मार्केट के साथ वाले बाजार का भी औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण अभियान के दौरान करीब एक दर्जन चालान भी किए गए, जिनसे मौके पर ही जुर्माना वसूला गया। बताते चलें कि सुजानपुर प्रशासन ने सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे सुजानपुर बस स्टैंड पर पहुंचकर औचक निरीक्षण करना शुरू कर दिया। मुख्य बस स्टैंड पर निरीक्षण के दौरान उन दुकानदारों के चालान किए गए, जिन्होंने अपनी दुकानदारी दुकान के भीतर से ज्यादा मुख्य सड़क पर सजा रखे थे चालान करने के साथ-साथ ऐसे दुकानदारों को चेतावनी भी जारी की गई। भविष्य में अगर उनका सामान दुकान से बाहर पाया गया, तो चालान के साथ सामान भी जब्त किया जाएगा। मुख्य बाजार में भी औचक निरीक्षण किया गया। वहां पर भी दुकानदारी बाहर सजा कर बैठे दुकानदारों के चालान किए गए। अधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों, मुख्य रास्तों, चौक-चबारोंं के साथ-साथ गलियों में किसी भी तरह का सामान न रखें।  उन्होंने बताया कि सोमवार को औचक निरीक्षण कर कुछ दुकानदारों के चालान किए हैं। यह चालान उन दुकानदारों के हुए हैं, जिन्हें पहले चेतावनी जारी की गई थी, लेकिन उन्होंने निर्देशों को नहीं माना। औचक निरीक्षण में एसडीएम सुजानपुर नगर परिषद अधिकारी संजय कुमार के साथ-साथ विभागीय टीम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

 अतिक्रमण और तेज रफ्तार वाहन हों बंद

निरीक्षण के दौरान मुख्य बाजार में एसडीएम सुजानपुर से कुछेक व्यापारी मिले। उन्होंने एसडीएम और नगर परिषद अधिकारी से गुहार लगाई कि अतिक्रमण और तेज रफ्तार वाले वाहन पूरी तरह से बंद होने चाहिए। इसके लिए नियमित निरीक्षण अभियान किया जाए और दमकल विभाग की गाड़ी दिन में दो बार मुख्य बाजार में पैट्रोलिंग करे, जिसकी समयसारिणी निर्धारित न हो तभी मुख्य रास्ते से तो कभी चोर रास्तों से बाजार में प्रवेश हों, ताकि ऐसे लोग भी पकड़ में आ सकें, जो प्रशासन के आने की सूचना मिलते ही अपना समान दुकानों के भीतर छिपा लेते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App