सुनो सरकार… यहां बीमार होना मना है !

By: Feb 9th, 2020 1:17 pm

सुनो सरकार, एक ओर तो हर गांव को सड़क सुविधा से जोडऩे की बात हो रही है, तो दूसरी तरफ लोग खच्चर मार्ग तक के लिए तरस रहे हैं । सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो आपकी सल्तनत में लोगों की मजबूरियों की दास्तां ब्यां कर रहा है। सुनो सरकार, यह वीडियो किसी जनजातीय क्षेत्र नहीं उस चौपाल विधानसभा क्षेत्र का है, जिसके सड़क निर्माण में अव्वल होने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन टिकरी क्षेत्र की धनत पंचायत में ऐसा कुछ भी नहीं है। पंचायत के कुमारला गांव के लोगों की मज़बूरी देखिए कि यदि गांव में कोई बीमार पड़ जाए ,तो उसे किस तरह जान जोखिम में डाल कर खतरनाक पहाड़ी पर बने संकरे रास्ते से होकर सड़क तक पंहुचाया जाता है। पहाड़ी के एक तरफ हजारों फुट गहरी खाई है। यदि गलती से भी पैर फिसल जाए या संतुलन बिगड़ जाए तो व्यक्ति सीधा यमपुरी पंहुच जाए। सुनो सरकार, इस वीडियो को देख कर यह कहना भी गलत नहीं होगा कि यहां बीमार होना मना है,क्योंकि बीमार होने पर पहले तो आपको एक ऐसा व्यक्ति तलाश करना पड़ेगा, जो पीठ पर उठा कर सड़क तक पंहुचा सके।

नेरवा से सुरेश सूद की रिपोर्ट


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App