सोनाली फोगाट का साथी युवक पुलिस से भिड़ा

By: Feb 25th, 2020 12:02 am

पंचकूला – भाजपा की सीट से आदमपुर से चुनाव लड़ चुकी और टिकटॉक गर्ल सोनाली फोगाट एक बार फिर चर्चा में है। इस बार उनकी कार से उतरा एक युवक पुलिस से भिड़ गया। पुलिस सब-इंस्पेक्टर को उस व्यक्ति ने यहां तक कह दिया कि तुम्हारी चालान काटने की हिम्मत कैसे हुई। मैडम का नाम ही काफी है। उसके बाद जब पुलिस कर्मचारी ने कार में बैठी सोनाली फोगाट को बात बताई तो वह वहां से मदद करने की बात कह कर चली गईं। जानकारी के अनुसार कैंप चौक पर ट्रैफिक पुलिस के सब-इंस्पेक्टर ने संत नगर निवासी अनुज तिवारी की बाइक रुकवाई थी। कागजों की जांच करने पर उसके बाद न तो लाइसेंस मिला न ही हेल्मेट था। पुलिस ने उसका दोनों चीजों का चालान काट दिया। दोपहर करीब एक बजे सोनाली फोगाट कार में चौक पर पहुंचीं। कार रुकते ही कार से एक युवक नीचे उतरा और उस सब इंस्पेक्टर से बहस करने लगा। आते ही वह व्यक्ति बोला कि तुम्हारी चालान काटने की हिम्मत कैसे हुई। युवक ने मैडम का नाम लेने पर चालान काटने की बात कही। पुलिस कर्मचारी ने उस व्यक्ति को कहा कि अनुज ने किसी का नाम नहीं लिया। उसके बाद कार में ही बैठी सोनाली फोगाट के पास पुलिस कर्मचारी गया और उसको पूरी बात बताई। सोनाली बाद में उसको अनुज की मदद करने के लिए कह कर चली गईं। लेकिन सोनाली की गाड़ी से उतरे व्यक्ति द्वारा पुलिस कर्मचारियों से किए व्यवहार को चौक पर मौजूद हर व्यक्ति ने देखा। सोनाली फोगाट ने कहा कि वह दोपहर को आदमपुर के लिए घर से निकल रही थीं। एक युवक उसके पाया और उसने चालान कटने की बात कही। युवक ने खुद को एक चक्की पर काम करने वाला कर्मचारी बताया। वह बोला कि उसका चालान काट दिया हैए मदद करो। सोनाली ने बताया कि उसने उसको हेलमेट और लाइसेंस नहीं होने पर कार्रवाई होने की बात कही थी। कैंप चौक से जाते समय वह चौक पर रुकीं तो पुलिस कर्मचारी उसके पास आए और उसने सिर्फ उस युवक की मदद करने के लिए कहा था। सोनाली ने कहा कि पुलिस कर्मचारी ने अपना काम किया है। वह किसी को गलत बोले यह नहीं है। रही बात उनकी गाड़ी से उतर कर किसी के गलत बोलने की तो कोई उसकी इजाजत के बगैर कुछ बोल सकता है। नीचे युवक अवश्य उतरा थाए लेकिन उसने कुछ नहीं बोला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App