सोना 233 रुपए फिसला

By: Feb 18th, 2020 12:05 am

नई दिल्लीवैश्विक बाजारों में कमजोरी के संकेतों के बीच-बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना हाजिर का भाव 233 रुपए की गिरावट के साथ 41,565 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इससे पहले के कारोबारी सत्र में सोना 41,798 रुपए पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के एक अधिकारी के इस बयान के बाद सोना नरम पड़ गया कि कोरोना वायरस की रोकथाम और इसके मरीजों का उपचार किया जा सकता है। वैश्विक बाजारों में सोना 24 कैरेट के हाजिर सौदे के भाव में 233 रुपए तक की गिरावट आई। इसी प्रकार, चांदी भी 157 रुपए फिसलकर 47,170 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबारी दिवस में चांदी 47,327 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,579 डालर प्रति औंस पर नरम चल रहा था, जबकि चांदी का भाव 17.74 डालर प्रति औंस पर रविवार के स्तर पर अपरिवर्तित थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App