हड़सर में पहाड़ी से गिरे पत्थर ने चीर डाला मकान

By: Feb 19th, 2020 12:23 am

लैंटल को पहुंचा भारी नुकसान; हादसे का शिकार होने से बचे परिवार के सदस्य, प्रशासन ने मौके का दौरा कर लिया जायजा

भरमौर –उपमंडल के हड़सर गांव में मंगलवार को ऊपर की ओर से गिरे पत्थरों ने चार कमरों के लैंटल को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान मकान के भीतर मौजूद महिला हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। बहरहाल सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से एडीएम भरमौर पीपी सिंह, एसडीएम मनीष सोनी समेत अन्यों ने मौके का दौरा किया है। साथ ही राजस्व विभाग को नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश जारी किए गए हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार को हड़सर गांव के धर्म चंद के मकान पर अचानक उपर की ओर से पत्थर गिरने के कारण लैंटल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिस वक्त पत्थर गिरे, उस दौरान महिला रसोईघर में मौजूद थे, जबकि अन्य धूप सेंकने गए हुए थे। लिहाजा इस दौरान महिला हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। उधर, घटना की सूचना मिलने के उपरांत एडीएम भरमौर पीपी सिंह, एसडीएम मनीष सोनी समेत राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। खबर की पुष्टि करते हुए ग्राम पंचायत हड़सर की प्रधान अंजू बाला ने बताया कि मंगलवार को यह घटना हुई है। उन्होंने प्रशासन से भी आग्रह किया है कि ग्रामीण के हुए नुकसान की भरपाई की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App