हमीरपुर मेडिकल कालेज की सुरक्षा बढ़ाई

By: Feb 29th, 2020 12:20 am

अब 20 की बजाय तैनात होंगे 60 कर्मी, प्रवेश द्वारों के साथ ओपीडी-होस्टल में देंगे ड्यूटी

हमीरपुर –डा. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज एवं अस्पताल हमीरपुर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। अब 20 सिक्योरिटी गार्ड्स की बजाय मेडिकल कालेज में 60 सुरक्षा कर्मचारी सेवाएं देंगे। सुरक्षा के लिहाज से सिक्योरिटी को बढ़ाया गया है। अब ओपीडी के बाहर व होस्टलों में भी सुरक्षा कर्मचारी तैनात रहेंगे। पर्ची काउंटर या फिर लैब में होने वाली बहसबाजी पर भी अब अंकुश लग जाएगा। ऐसे हालात पैदा होने पर तुरंत सुरक्षा कर्मचारी एक्शन लेंगे। पूर्व में क्षेत्रीय अस्पताल की सुरक्षा महज 20 कर्मचारी संभाल रहे थे, लेकिन अब यहां तीन गुना ज्यादा कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इससे अब अस्पताल में बिना अनुमति या समय के लोग वार्डों में नहीं जा सकेंगे और साथ-ही साथ ओपीडी, पर्ची काउंटर या लैबों के बाहर लोगों की होने वाली धक्का-मुक्की व बहस पर भी अंकुश लगेगा, क्योंकि यह सुरक्षा कर्मी अब अस्पताल के प्रवेश द्वारों तक ही सीमित न रहकर वार्डों, ओपीडी के बाहर, पर्ची काउंटर के पास, लैब के बाहर, होस्टलों और प्रशासनिक भवन में भी अपनी सेवाएं देंगे। बता दें कि पूर्व में सिक्योरिटी कर्मचारी कम होने के चलते लोग ओपीडी के बाहर या कतारों में खड़े धक्का-मुक्की या बहस करने लग पड़ते थे। इस बहसबाजी के चलते अन्य मरीजों को भी परेशानी उठानी पड़ती थी। वहीं, कुछ लोग कतारें तोड़कर आगे घुस जाते थे, जिससे महौल और बिगड़ जाता था। जब तक सुरक्षा कर्मी ओपीडी या कतार के पास पहुंचता, तब तक मामला बढ़ जाता था। अब जब सुरक्षा कर्मी बढ़ गए हैं, तो इस तरह की बहसबाजी, धक्का-मुक्की व कतारें तोड़ने पर भी अंकुश लगेगा। इसके अलावा अस्पताल में मौजूद प्रत्येक सुरक्षा कर्मी की सुबह आठ बजे 15 मिनट की ट्रेनिंग होती है। इसमें दिन के क्रियाकलापों सहित अन्य गाइडलाइन उनको दी जाती है। इस संबंध में सिक्योरिटी एजेंसी संचालक सुशील ठाकुर का कहना है कि अस्पताल में अब 60 सुरक्षा कर्मचारी तैनात किए हैं। इनमें तीन पर्यवेक्षक भी शामिल है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App