हरियाणा के स्कूलों में हों एमर्जेंसी गेट

By: Feb 1st, 2020 12:02 am

हाई कोर्ट के निर्देशों पर उपायुक्त मुकेश कुमार ने सरकारी-निजी स्कूलों से की मंत्रणा

पंचकूला – स्कूलों में आने-जाने के लिए दो गेटों एवं एमर्जेंसी गेट के विषय में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के निर्देशों को लेकर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने सरकारी एवं निजी स्कूलों की बैठक ली। श्री आहूजा ने कहा कि ज्यादातर शैक्षणिक संस्थानों में आने और जाने के लिए सिर्फ एक ही गेट है। कुछ स्कूल रिहायशी इलाकों में हैं और छुट्टी के समय एक ही गेट होने से जाम की स्थिति बन जाती है। इसके साथ ही स्कूलों में प्राकृतिक एवं अन्य आपदाओं के समय में एमर्जेंसी गेट की व्यवस्था भी नहीं होती है। संकटकाल के समय  एक साथ बहुत सारे बच्चों को बाहर निकालने के लिए एक ही गेट काफी नहीं होता है । कई बार देखा जाता है कि जितना नुकसान आपदा से नहीं होता है, उससे ज्यादा नुकसान तंग जगह और एक ही निकास द्वार में होने वाली भगदड़ से हो जाता है। इसलिए सभी शैक्षणिक संस्थान अपने संस्थान में आने व जाने के लिए अलग.अलग गेटो का होना सुनिश्चित करें, ताकि किसी आपदा के आने पर बच्चों को सुरक्षित निकालने के लिए उस गेट का प्रयोग किया जा सके और किसी जान-माल के नुकसान से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि स्कूल बसों में देखने में आया है कि सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है, पंरतु कैंमरे काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने स्कूलों को निर्देश दिए कि वे बसों में सीसीटीवी कैमरों को चैक करें और जिनमें कैंमरे नहीं चल रहे उन बसों में सीसीटीवी कैमरों का चलना  सुनिश्चित करें। इस बारे में प्रशासन ज्यादा से ज्यादा टीमें बनाकर जिले के सभी स्कूलों बसों की गंभीरता से लगातार जाँच करेगा। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को भी निर्देश दिए कि दुर्घटनाओं से बचने के लिए सड़क और गलत जगह पर की गई वाहनों की पार्किंग पर भी सख्त कार्रवाई करें। ऐसे वाहनों के ज्यादा से ज्यादा चलान करें ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके और लोगों को यातायात के नियमों की पालना करने में कठिनाइयां न आए और वे सड़क दुर्घटनाओं से बच सकें।         


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App