हरोली में 93.50 लाख रुपए के चेक बांटे

By: Feb 23rd, 2020 12:24 am

हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने दी सौगात

ऊना – हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने शनिवार को  विभिन्न आपदा प्रभावितों को हरोली में आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए। गरीब परिवारों, विधवा महिलाओं व प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान पर हरोली, ईसपुर व दुलैहड़ क्षेत्र के कुल 76 पात्र लाभार्थियों को 93.50 लाख रुपए के चेक वितरित किए गए। प्रो. राम कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गरीब परिवारों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं आरंभ की हैं। प्रो. राम कुमार ने कहा कि पिछले दो वर्षों के दौरान हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत पात्र परिवारों को हिमाचल प्रदेश गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत शत-प्रतिशत निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं जो एक प्रसन्नता का विषय है। अभी हाल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हरोली विधानसभा क्षेत्र में किसानों के हित में मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत समग्र बाड़बंदी योजना का शुंभारभ किया। इस योजना के आरंभ हो जाने से हजारों किसानों की फसलें जंगली जानवरों व लावारिस पशुओं के प्रकोप से बचने के लिए वरदान सिद्ध हुई हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना में सौर बाड़बंदी के लिए व्यक्तिगत स्तर पर किसानों को 80 प्रतिशत व समूह आधारित फैंसिग  के लिए 85 प्रतिशत सबसिडी दी जा रही है। प्रो. राम कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हरोली विधान सभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समय-समय पर निपटाया जा रहा है तथा पिछले दो वर्षों के दौरान विकास कार्यों में तेजी आई है। कार्यक्रम एसडीएम हरोली गौरव चौधरी, हरोली भाजपा महामंत्री गुलविंदर गोल्डी, नरेंद्र ठाकुर, कमल सैणी, अशोक कुमार, पुष्पा, दर्शन सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App