हाइटेक शहीद स्मारक तैयार

By: Feb 20th, 2020 12:01 am

बिलासपुर के गौरव संग्रहालय में 147 शहीदों का इतिहास

बिलासपुरभाखड़ा विस्थापितों के शहर बिलासपुर में जनसहयोग से देश का पहला भव्य हाईटेक शहीद स्मारक बनकर तैयार हो गया है। मार्च माह के अंत तक यह जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। इसका शुभारंभ किसी केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री या फिर किसी बड़े सैन्य अधिकारी के कर कमलों से करवाने की योजना है। हालांकि अभी तक यह शेड्यूल निर्धारित नहीं हुआ है। 50 लाख से ज्यादा लागत से नवनिर्मित इस भव्य स्मारक की खासियत यह है कि इसमें तैयार गौरव संग्रहालय में 147 शहीदों का इतिहास और लाइट एंड साउंड सुविधाओं से लैस होगा। जानकारी के मुताबिक एक ईंट शहीद के नाम अभियान के तहत इस भव्य स्मारक की नींव 26 जुलाई, 2018 में रखी गई थी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वन मंत्री गोविंद ठाकुर की मौजूदगी में भूमि पूजन किया गया था और डेढ़ साल की अवधि में ही यह तैयार हो गया है। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों, चीफ सेक्रेटरी और शहीद परिवारों ने एक ईंट के साथ ही सहयोग राशि प्रदान की है। कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी ईंट भेंट की है। यही नहीं, इस पुण्य कार्य को सिरे चढ़ाने के लिए बिलासपुर प्रशासन का अहम योगदान रहा है। संजीव राणा, राष्ट्रीय संयोजक, एक ईंट शहीद के नाम अभियान ने बताया कि बिलासपुर के चंगर सेक्टर में देश का पहला हाईटेक भव्य शहीद स्मारक बनकर तैयार हो गया है। मार्च अंत या अप्रैल माह के पहले पखवाड़े तक इसका शुभारंभ कर दिया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर योजना तैयार की जा रही है


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App