हिंदू-मुस्लिम ने एक साथ की सतलुज आरती

By: Feb 25th, 2020 12:20 am

बिलासपुर के रंगनाथ मंदिर के नाले नौण में की पूजा-अर्चना; एडीएम विनय धीमान ने की शिरकत, कहा, एकता का दिया संदेश

बिलासपुर –बिलासपुर के रंगनाथ मंदिर के स्थित नाले नौण में रेनबो स्टार क्लब के संस्थापक अध्यक्ष एवं सतलुज आरती के संयोजक इशान अख्तर  की अगवाई में सतलुज नदी की आरती की गई। इस मौके पर एडीएम विनय धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सतलुज आरती के संयोजक इशान अख्तर, पंडित सत्यदेव शर्मा, ममता शर्मा व मिर्जा यासीन ने मुख्यातिथि एडीएम को मां वैष्णो देवी से लाई चुनरी व स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। इशान अख्तर ने बताया कि हिंदू-मुस्लिम सभी धर्मों के लोगों ने  एक साथ इकट्ठे होकर सतलुज आरती कर पूरे संसार में हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश दिया तथा इतिहास रचा। सर्वप्रथम प्राचीन राजाओं के समय से चली आ रही परंपरा के अनुसार मिर्जा परिवार के सदस्य मिर्जा यासीन मिर्जा व मुनीर अख्तर लाली द्वारा कलश स्थापित किया गया। उन्होंने बताया कि कलश स्थापित के बाद गणेश पूजन, स्वास्तिक वाचन, कलश पूजन व हवन के बाद सतलुज आरती की  गई। सतलुज आरती के संयोजक इशान अख्तर ने बताया कि गंगा आरती की तर्ज पर बिलासपुर जिला में यह कवायद आरंभ की है, क्योंकि बिलासपुर की गोबिंदसागर झील का नाम गुरु गोबिंद सिंह के नाम पर रखा गया है। इसी के चलते उन्होंने यहां की झील का पूजन करना शुरू किया है। उन्होंने बताया कि सदियों पहले भी राजाओं के समय बिलासपुर में सतलुज आरती होती रही थी, जिसमें मुस्लिम वर्ग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता था,  लेकिन समय बदलने के साथ ही यह रस्म पूरी तरह से लुप्त हो गई, लेकिन अब दूसरी  बार फिर से यह आरती नाले के नौण के समीप रंगनाथ मंदिरों के सामने आयोजित की गई। इस मौके पर मुख्यातिथि एडीएम विनय धीमान ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम सभी धर्मों द्वारा सतलुज आरती में भाग लेकर आपसी भाईचारे और एकता का संदेश पूरे हिंदुस्तान तथा पूरे संसार में गया है। इस मौके पर लाडली फाउंडेशन, हिंदू मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, कहलूर विकास क्लब सेवा समिति, प्रगति समाज सेवा समिति, एआईएफडी, शांतिकुंज हरिद्वार, इस्लामिया कमेटी, शहर की विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया। शांतिकुंज हरिद्वार के पारिवारिक सुमन कुमार द्वारा सतलुज आरती का विधिवत आरती की गई। इस मौके पर रेनबो स्टार क्लब की संरक्षक शीला सिंह, निर्मला राजपूत, रश्मि गौतम, अनिता जस्वाल, वासुदेव, शालू, वासुदेव, अजय कौशल, नीतिश कुमार, लता शर्मा, प्रेम लाल शर्मा, आरके टंडन, सुनील, अशोक कुमार, रोहित कुमार,  शीतल ठाकुर, मुस्लिम नेत्री बल्किश खान व  रेखा सहित अन्य उपस्थित रहे।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App