हिमकेयर में आवेदन 31 मार्च तक

By: Feb 20th, 2020 12:01 am

स्वास्थ्य देखभाल सुविधा को वरदान बनी योजना, साढ़े पांच लाख रजिस्टर्ड

शिमलाहिमकेयर में आप जल्द ही आवेदन करें, इसे लेकर 31 मार्च लास्ट डेट जारी की दी गई है। प्रदेश सरक ार की माने, तो लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए आरंभ की गई हिमकेयर योजना लोगों को वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत प्रदेश में पांच लाख 50 हजार से अधिक परिवारों का पंजीकरण किया जा चुका हैं तथा उन्हें फ्री चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। बताया जा रहा है कि हिमकेयर योजना के तहत फैमिली फ्लोटर आधार पर एक वर्ष में प्रति परिवार पांच लाख रुपए की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है। इस योजना के माध्यम से अभी तक 60.66 करोड़ रुपए व्यय कर 65 हजार 533 रोगियों का निःशुल्क उपचार किया जा चुका है। राज्य सरकार के मुताबिक आरंभ की गई इस महत्त्वाकांक्षी योजना का मुख्य ध्येय स्वस्थ भारत का निर्माण करना है और यह तभी हासिल किया जा सकता है जब देश के नागरिक स्वस्थ होंगे। प्रदेश के सभी पात्र लोगों को हिमकेयर के तहत लाभान्वित करने के लिए इस योजना की कार्य प्रणाली डिजिटाइज की गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रोगियों को विभिन्न फार्म भरने, शुल्क अदा करने तथा अन्य कार्यों के लिए अब लंबी कतार में नहीं लगना पड़ता है। इसके लिए सरकार द्वारा ई-कार्ड, ई-फार्म, ऑनलाइन ट्रीटमेंट ऐंट्रीज और कैशलेस ट्रांजेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम की व्यवस्था की गई है। इस योजना का लाभ प्रदान करने के लिए लगभग 200 स्वास्थ्य संस्थानों को पंजीकृत किया गया है। इसमें 56 निजी अस्पताल और पीजीआई चंडीगढ़ को सम्मिलित किया गया है। इस योजना के तहत कैंसर, पक्षाघात, मस्कूलर डिस्ट्रॉफी, हदृय से संबंधित बीमारियां, एलजाइमर तथा अन्य बीमारियों का इलाज भी शामिल किया गया है। सरकार द्वारा पहली जनवरी, 2020 से इस योजना के तहत नए परिवारों का पंजीकरण आरंभ कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App