हिमपात…27 से बारिश का नया स्पैल

By: Feb 25th, 2020 12:20 am

जिला में फिर से तेवर दिखाएगा मौसम; बर्फबारी के भी आसार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, पहली मार्च तक खराब रहेगा मौसम

शिमला-जिला शिमला में इस सप्ताह के दौरान मौसम फिर से तेवर दिखाएगा। हालांकि जिला में 26 फरवरी तक मौसम साफ बना रहेगा, मगर 27 फरवरी से बारिश व बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो जाएगा, जो क्रम पहली मार्च तक जारी रहेगा। 28 फरवरी को जिला के अनेक स्थानों पर बारिश-बर्फबारी व ओलावृष्टि होगी। विभाग द्वारा जिला में बारिश व ओलावृष्टि के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कुछ स्थानों पर तूफान भी चल सकता है। जिला शिमला में सोमवार को भी मौसम का मिलाजुला असर देखने को मिला। दोपहर तक शिमला में धूप खिली रही, मगर दोपहर बाद आसमान में काले बादल घिरने शुरू हो गए थे। धूप खिलने से शिमला के अधिकतम तापमान में फिर से उछाल आया है। अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस तक की बढोतरी रिकॉर्ड की गई है, लेकिन ठंडी हवाओं के चलने से शाम के समय ठंड का एहसास हुआ। बीते रविवार बारिश व ओलावृष्टि होने से न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है। शिमला के न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। तापमान में गिरावट आने से जिला के अधिकतर क्षेत्रों में सुबह व शाम के समय ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।

28 फरवरी को कुछ स्थानों पर होगी बर्फबारी

मौसम विभाग की मानें तो जिला शिमला में 28 फरवरी को एक-दो स्थानों पर फिर से बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने 28 फरवरी को ओलावृष्टि और बर्फबारी होने की चेतावनी जारी की है। इस दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कई स्थानों पर फिर से बर्फबारी हो सकती है। बीते दिनों के दौरान भी जिला के कुछ स्थानों पर बर्फबारी व ओलावृष्टि हुई थी। ऐसे में जिला में आगामी दिनों के दौरान जनता को फिर से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App