हिमाचल न्यू एजुकेशन पॉलिसी को तैयार

By: Feb 3rd, 2020 12:01 am

नए विषय तैयार करने में जुटी एचपीयू की कमेटी-सब कमेटियां

धर्मशाला – आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने नई राष्ट्रीय शिक्षा निति को जल्द लागू किए जाने की बात कही है। वहीं हिमाचल में न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत विषय तैयार करने की प्रक्रिया पूरी तरह से शुरू कर दी है। इतना ही नहीं हिमाचल में न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत विषय बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला द्वारा कमेटी व सब कमेटियां बना दी गई हैं, जो नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विषयों को तैयार करने के लिए पूरी प्रक्रिया में जुटे हुए हैं। एजुकेशन पॉलिसी के लागू होने से देश के शिक्षा के क्षेत्र में इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा फेरबदल होगा। बजट में न्यू एजुकेशन पॉलिसी जल्द लागू करने की बात कही गई है। नई राष्ट्रीय शिक्षा निति के तहत शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक व बड़े स्तर पर परिवर्तन होगा। इसमें डाक्टर, इंजीनियर, एडवोकेट व अध्यापक बनने वालों को उसी तर्ज पर शुरुआती शिक्षा प्रदान की जाएगी। इसमें डाक्टर व इंजीनियर की तरह ही शिक्षक बनने वाले को जमा दो के बाद सीधे ही चार वर्षीय बीएड कम ग्रेजुएशन में भी प्रवेश का प्रावधान रहेगा। देश में शिक्षा नीति के तहत ही हिमाचल में सभी विषयों को तैयार किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय का ड्राफ्ट भी पूरी तरह से तैयार है। राष्ट्रीय नीति के तहत बीएड कालेजों को चार वर्षीय कोर्स शुरू किया जाएगा। उधर, उच्च शिक्षा उपनिदेशक कांगड़ा गुरुदेव सिंह का कहना है कि बजट में नई राष्ट्रीय नीति को जल्द शुरू करने की बात कही गई है। ऐसे में अब एमएचआरडी का जो ड्रॉफ्ट है, उसके तहत ही शिक्षा निति में फेरबदल होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App