हिमाचल पहुंची मेटल डाक टिकट

By: Feb 19th, 2020 12:03 am

डाकघर में मिल रहीं गोल्डन, गन पाउडर, कॉपर से बनी धरोहरें

शिमलाहिमाचल में मेटल डाक टिकट पहुंच गई है। अपनी तरह की पहली डाक टिकटें अपको डाकघरों में मिल सकती है। जानकारी के मुतबिक शिमला के जीपीओ में सबसे ज्यादा मेटल युक्त डाक टिकटों के संग्रहण को रखा गया है। अपनी तरह की ये खास डाक टिकटें हैं, जिसमें तीन जानवर बनाए गए हैं। इनमें एक गैंडा, शेर और तीसरा काला हिरण है, जिसे डाक टिकट के उपर उकेरा गया है। टिकट के ऊपर गोल्डन, गन पाउडर और कॉपर का इस्तेमाल किया गया है। प्रति डाक टिकट की कीमत 200 रुपए है। सबसे ज्यादा इस डाक टिकटों को बच्चों द्वारा संग्रहित किया जा रहा है, जो बच्चे डाक टिकटों का संग्रहण करते हैं, वे इसे जीपीओ से खरीद रहे हैं। गौर हो कि डाक विभाग कई प्रकार की टिकटों को निकालता है, जिसमें हिमाचल में खुशबूयुक्त डाक टिकट को सबसे ज्यादा पसंद किया गया था। हिमाचल की लाहुली टोपी में निकली डाक टिकट भी काफी प्रच्चलित हुई थी। ऐसे में अब मेटल डाक टिकट भी खूब पसंद की जा रही है। प्रदेश के डाक टिकट संग्रहणकर्ताआें के रिकार्ड पर गौर करें तो राज्य में लगभग दस हज़ार लोग डाक टिकटों का संग्रहण करते हैं। प्रदेश के लगभग 500 टिकट संग्रहणकर्ता तो ऐसे में भी हैं, जिनके पास बेहद पुराने डाक टिकटों का संग्रह है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इन डाक टिकटों की कीमत करोड़ों में हैं। इसमें कुछ डाक टिकट संग्रहकर्ता तो ऐसे में भी हैं, जिनका रिकार्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकार्ड में पुरानी डाक टिकटों के संग्रहण को लेकर है। इस बारे में फ्लैटलिट्स भी कहते हैं कि वर्तमान में बच्चों में डाक टिकटों के संग्रहण को लेकर दिलचस्पी पैदा करनी चाहिए।  इससे वे नशाखोरी जैसी दूसरी बुरी आदतों से भी बच पाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App