हिमाचल महिला हाकी टीम को सोना

By: Feb 11th, 2020 12:06 am

वडोदरा में नेशनल मास्टर्ज गेम्स में झटका पहला स्थान

कंडाघाट – हिमाचल की हाकी महिला टीम ने गुजरात के वडोदरा में हुई तीसरी राष्ट्रीय मास्टर्ज गेम्स में पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है। प्रदेश महिला हाकी टीम में चार महिला खिलाड़ी सोलन जिला से संबंध रखती हैं, जबकि अन्य महिला खिलाड़ी बिलासपुर, हमीरपुर व मंडी से हैं। जानकारी के अनुसार, गुजरात के वडोदरा में पांच दिवसीय तीसरी राष्ट्रीय मास्टर्ज गेम्स में प्रदेश की हाकी महिला टीम (55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में) ने पहला स्थान व गोल्ड मेल्ड हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है, जबकि पुरुषों के इसी वर्ग की टीम ने भी कांस्य पदक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। जिला सोलन की हाकी सोलन के अध्यक्ष रणधीर सिंह चंबयाल, कार्यकारी अध्यक्ष मंगलेश्वर, वरिष्ठ उपप्रधान व्यास शुक्ला, महासचिव विजय ठाकुर सहित मेजर ध्यान चंद हाकी सोसायटी कंडाघाट के चेयरमैन रजनीश कौशिक, अध्यक्ष मनीष सूद, महासचिव अनिल वशिष्ठ, उपप्रधान नीरज सिंह, सतीश ठाकुर व दीपक ने टीम को बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App