हिम अकादमी में डीजे पर धमाल

By: Feb 18th, 2020 12:22 am

सत्र की समाप्ति से पहले सांस्कृतिक संध्या में होस्टल के छात्रों ने की मौज-मस्ती

हमीरपुर –हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर में सत्र 2019-20 की समाप्ति से पहले होस्टल के छात्रों के लिए सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें होस्टल के सभी छात्र रंग-बिरंगी पोशाकों में दिखे। विद्यालय के होनहारों ने इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिन्हांेने दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शकों को झूमने पर मरजबूर कर दिया। इस मौके पर छात्र डीजे की धुनों पर खूब थिरके। शनिवार की इस यादगार शाम को छात्रों के लिए बड़े खाने का भी विशेष आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने पारंपरिक व्यंजनों का खूब लुत्फ उठाया। संपूर्ण कार्यक्रम समन्वयक पूजा ठाकुर के दिशा-निर्देश में डीएसडब्ल्यू तथा डिप्टी डीएस डब्ल्यू अश्विनी शर्मा एवं  संजीव ठाकुर सहित होस्टल टीम के सहयोग से विधिवत संपूर्ण हुआ। इस अवसर पर विद्यालय चेयरमैन प्रो. आरसी लखनपाल, सह चेयरपर्सन सीपी लखनपाल, निदेशक ईं. पंकज शर्मा, प्रधानाचार्या नैना लखनपाल एवं अकादमिक प्रधानाचार्या डा. हिमांशु शर्मा, विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्हांेने छात्रों को आने वाली परीक्षाओं में अपना शत-प्रतिशत देने को कहा, साथ ही वार्षिक परीक्षाओं हेतु शुभकामनाएं पे्रषित कीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App