होला मोहल्ला के लिए पुख्ता प्रंबध को तैयार

By: Feb 10th, 2020 12:01 am

विधानसभा स्पीकर केपी सिंह बोेले, श्रद्धालुओं को हर सुविधा देने का करेंगे प्रयास

श्रीआनंदपुर साहिब –जिला प्रशासन रूपनगर द्वारा होला मोहल्ला के सारे पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। इसके लिए अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि देश-विदेश से आने वाली संगतों को हर तरह की सहूलियत मिल सके। ये शब्द पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने श्रीआनंदपुर साहिब में पत्रकारों से विशेष बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि श्रीआनंदपुर साहिब के होला मोहल्ले में देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु यहां नतमस्तक होने के लिए आते हैं, जो उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ  श्रीनयनादेवी, दरगाह बाबा बुडन शाहजी कीरतपुर साहेब और आसपास के और पवित्र गुरुद्वारों साहिबान के दर्शन करते हैं। लाखों श्रद्धालुओं के लिए उचित प्रबंध करने के लिए प्रशासन को पूरी तरह तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़कों को इस त्योहार से पहले मरम्मत करके आधुनिक बनाया जाए। क्षेत्र में पीने वाला पानी, सफाई और रोशनी के प्रबंध किए जाएंगे। राणा केपी सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी 24 घंटे मेले के दौरान ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। लगरों में बर्तन धोने के प्रयोग में किया जाने वाला पानी भी दवाइयां डालकर प्रयोग किया जाए। पीने वाले पानी का क्लोरिनेशन किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जांच के लिए अपनी टीम लगरों में भेजेंगे। उन्होंने कहा वेटरिनरी डाक्टर की टीम भी दिन-रात काम करेगी। सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। इलाके की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को निर्विघ्न आवाजाही की पूरी सहूलियत दी जाएगी। मुफ्त शटल बस सर्विस चलाई जाएगी। ट्रैफिक को चालू रखने के लिए बस सर्विस लगेगी। ट्रैफिक को निर्विघ्न चलाने के लिए अलग-अलग रूट बनाए जाएंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App