होशियारपुर में दबोचा धोखाधड़ी का आरोपी

By: Feb 19th, 2020 12:23 am
जेसीबी-ट्रैक्टर डिलीवर किए बिना ही बंद कर दी थी एजेंसी, खाकी ने गुप्त सूचना के आधार पर किया गिरफ्तार

नादौन –नादौन पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में होशियारपुर से एक व्यकि  को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार राजेश कुमार निवासी पुतडि़याल ने 14 मार्च 2019 को नादौन थाना में आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया था। राजेश ने अपनी शिकायत में कहा था कि उनके कुछ वर्ष पूर्व कांगड़ा बैंक की जलाड़ी शाखा से एक जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन लिया था। उसने इसके लिए अरुण पटियाल की आंव में स्थित एसएस ट्रेडर नामक एजेंसी की कुटेशन लगाई थी। राजेश का कहना था कि बैंक से लोन के पैसे कंपनी के नाम ट्रांसफर हो गए और जेसीबी व ट्रैक्टर की बिक्री होने के बावजूद उसे डिलीवरी ही नहीं मिली। मामले का खुलासा तब हुआ जब बैंक ने किस्त अदा न करने पर राजेश कुमार को नोटिस भेजने शुरू कर दिए। इसके जवाब में राजेश ने कहा कि उसे तो दोनों वाहनों की डिलीवरी ही नहीं मिली है, तो वह किश्त क्यों अदा करे। काफी समय तक बैंक तथा राजेश कुमार के बीच विवाद चलता रहा, वहीं बार-बार संपर्क करने के बावजूद आरोपी की एजेंसी ने दोनों वाहनों की डिलीवरी राजेश को नहीं पहुंचाई। उसके बाद पता चला कि आरोपी ने अपनी एजेंसी ही बंद कर दी है। वहीं, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश आरंभ कर दी है। नादौन पुलिस ने कुछ समय से आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछा रखा था। मंगलवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी प्रवीण राणा की अगवाई में पुलिस ने होशियारपुर में एक ठिकाने पर दबिश देकर आरोपी को हिरासत में ले लिया और उससे आगे पूछताछ की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App