12 लाख की चॉकलेट चोरी मामले में तीन गिरफ्तार

By: Feb 25th, 2020 12:18 am

बीबीएन –औद्योगिक कस्बे बद्दी के तहत 12 लाख की चॉकलेट चोरी के मामले में पुलिस ने तीन चोरों को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों को  सोनीपत (हरियाणा) से गिरफ्त में लिया है। तीनों आरोपियों को सोमवार शाम कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। यहां उल्लेखनीय है कि जनवरी माह में पुलिस थाना बद्दी में ट्रक से चॉकलेट के 174 डिब्बे चोरी का मामला दर्ज हुआ था। तरलोक सिंह पुत्र नराता राम निवासी गांव किशनपुरा तहसील बद्दी जिला सोलन ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि पांच जनवरी को इसने ट्रक में कंपनी से चॉकलेट के कुल 940 डिब्बे लोड करके गाड़ी गांव किशनपुरा में खड़ी की थी। अगली सुबह करीब 5.30 बजे जब यह गाड़ी  के पास आया तो ट्रक के ताले टूटे हुए थे। जब इसने चैक किया तो पाया कि लोड माल गिनने पर कुल 940 डिब्बे में से 766 डिब्बे गाड़ी में बचे थे तथा 174 डिब्बे चोरी हो गए थे। इनकी कीमत करीब 12 लाख थी। पुलिस ने इस मामले की पड़ताल शुरू की और इस मामले में सोनीपत से तीनों शातिर चोरों को धर दबोचा। पुलिस को इस चोर गिरोह कि सदस्यों को पकडऩे में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पकड़े गए चोर गिरोह के सदस्यों में भगवान दास (46), तेजपाल उर्फ मन्नू (26) तथा रामवीर (36) निवासी पुलिस थाना कुंडली जिला सोनीपत (हरियाणा) शामिल हैं। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस ने करीब 12 लाख की चॉकलेट चोरी के मामले में तीन चोरों को धर दबोचा है। इन तीनों के खिलाफ धारा 379, 34 के तहत केस दर्ज  है। सोमवार को पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने इन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस ने चोरी की इस वारदात में इस्तेमाल किए गए ट्रक को भी जब्त कर लिया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App