15 थी डेडलाइन, 14 फरवरी को ही टारगेट पूरा

By: Feb 15th, 2020 12:01 am

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर बोले; जल जीवन मिशन का पहला लक्षय पूरा, अप्रैल महीने में होगा नए टारगेट पर काम

शिमलाजल जीवन मिशन के तहत हिमाचल प्रदेश ने अपना पहला टारगेट पूरा कर दिया है। 15 फरवरी तक प्रदेश को टारगेट दिया गया था, जिसे 14 फरवरी को पूरा कर दिया गया है। यह खुलासा जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को शिमला में किया। यहां पीटरहॉफ में वर्कशॉप हुई, जिसमें बताया गया कि अब अगला टारगेट अप्रैल महीने से शुरू होगा। जल जीवन मिशन के तहत भारत सरकार से अब तक 148 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त की जा चुकी है, जिसकी 90 करोड़ की पहली किश्त खर्च की जा चुकी है तथा बकाया राशि का कार्य प्रगति पर है, जो 20 फरवरी से पूर्व खर्च कर दिया जाएगा। महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन की प्रगति में हिमाचल प्रदेश देश भर में अव्वल आंका गया है, जिसके तहत केंद्र सरकार से अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि मिलने की संभावना है। जल शक्ति मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार को मिशन के तहत केवल 10 फीसदी राशि ही वहन करनी होगी बाकि राशि केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जल जीवन योजना से पूर्व प्रदेश में 56 फीसदी घरेलू जल कनैक्शन थे जो अब योजना के कार्यान्वयन के बाद 60 फीसदी हो गए हैं। उन्होंने बताया कि 1066 स्कीमों के तहत करोड़ों रुपए की अनुमानित राशि को राज्य चयन समिति द्वारा मंजूरी प्रदान कर दी गई है, जिसका कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। मिशन के तहत वर्ष 2024 तक केंद्र सरकार से प्रदेश को 3200 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 में मिशन के तहत 1800 करोड़ रुपए की राशि खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे प्रदेश भर की विभिन्न स्कीमों में तेजी आएगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त को लाल किला से जल जीवन मिशन का शुभारंभ किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य मार्च 2024 तक प्रत्येक घर को नल के माध्यम से पानी को उपलब्ध करवाना है ताकि पानी से होने वाली बीमारियों को कम किया जा सके। मिशन के तहत देशभर में 3.5 लाख करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। जनजातीय क्षेत्रों में बर्फ  के कारण कार्य रुके हुए हैं, जिसे गर्मी के दिनों में पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के दिशा निर्देशानुसार हमें काम करने की आवश्यकता है ताकि केंद्र से मिल रही राशि का प्रयोग बेहतर तरीके से गांवगांव में किया जा सके। काम के मामले में अधिकारी किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतें। उन्होंने जल शक्ति विभाग के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन तथा विभाग द्वारा वर्षा जल दोहन का महत्व एवं जन मंच कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर जल शक्ति विभाग इंजीनियर इन चीफ  इंजीनियर नवीन पुरी, भारत सरकार जल विभाग से उप सचिव  रंजीता, निदेशक डब्ल्यूएसएसओ इंजीनियर संजीव कॉल एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App