165 ने दिखाए मार्शल आर्ट के करतब

By: Feb 25th, 2020 12:22 am

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के तीसरे दिन पड्डल मैदान में चला स्पर्धाओं का दौर

मंडी-अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2020 के तीसरे दिन पड्डल मैदान में विभिन्न खेलकूद गतिविधियां आयोजित की गइर्ं। इस मौके पर मार्शल आर्ट के 165 बच्चों ने मार्शल आर्ट की कलाओं को प्रदर्शित किया। इनमें 12 बच्चे ब्लैक बैल्ट तथा तीन बच्चे थर्ड आर्म ब्लैक बैल्ट प्राप्त हैं। इस मौके पर मुख्यातिथि अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रवण मांटा ने कहा कि मार्शल आर्ट का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ आत्मरक्षा प्रदान करना है।  इसके अलावा शिवरात्रि महोत्सव की कबड्डी प्रतियोगिता भी शुरू हो गई। पुरुष वर्ग की कबड्डी  में आरसीसी पड्डल, स्पोर्ट्स क्लब बडीहाल, कोटली, पलौटा, एचआरटीसी मंडी, आईटीआई, राजकीय महाविद्यालय मंडी, शिरडा स्पोर्ट्स एकेडमी, तूफान क्लब पंडोह, जबकि महिला वर्ग में सिरडा स्पोर्ट्स एकेडमी, स्पोर्ट्स क्लब पंडोह सहित 11 टीमें भाग ले रही हैं। कबड्डी प्रतियोगिता में कोटली और आरसीसी पड्डल के बीच हुए मुकाबले में आरसीसी पड्डल की टीम विजयी रही। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App