181 कर्मचारियों ने ली रिटायरमेंट

By: Feb 1st, 2020 12:01 am

ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर जिलों में दे रहे थे सेवाएं

बिलासपुर – हमीरपुर सर्किल में तैनात 50 साल से अधिक उम्र के 181 बीएसएनएल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना) लिया है। 31 जनवरी को भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर में सेवाएं दे रहे इन अधिकारियों व कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति हुई है। इसके अलावा पांच कर्मचारी अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद सामान्य तौर पर रिटायर्ड हुए हैं। दूरसंचार हमीरपुर सर्किल के जीएम विपिन कुमार मौर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर इन लोगों ने पहले ही वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया था। इन सभी कर्मचारियों को शुक्रवार को सेवानिवृत्ति दी गई है। उन्होंने कहा कि कार्य सुचारू चलाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। बहरहाल इतनी बड़ी संख्या में एक साथ कर्मचारियों के हटने से बीएसएनएल की व्यवस्था पर असर पड़ना तय माना जा रहा है। हालांकि इसके लिए विभाग ने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ऐसे में रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत काम लिया जाएगा। दरअसल पिछले कई साल से बीएसएनएल घाटे में चल रहा था। इसकी एक बड़ी वजह थी, कमाई कम और खर्च ज्यादा। अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन पर भारी-भरकम राशि खर्च होती थी। इस घाटे से उबरने के लिए 50 साल से अधिक उम्र वालों की छंटनी के लिए वीआरएस की योजना लाई गई। इसी स्कीम के तहत हमीरपुर सर्किल में तैनात 181 कर्मियों और अफसरों ने वीआरएस लिया। शुक्रवार को इनको रिटायर कर दिया गया है। इन्हीं के साथ रिटायर की उम्र पूरी करने वाले पांच और कर्मियों को विदाई दी गई है। इस अवसर पर बीएसएनएल के महाप्रबंधक विपिन कुमार मौर्या ने सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App