23 चालान काट सवा लाख वसूले

By: Feb 19th, 2020 12:20 am

डेढ़ महीने में बिझड़ी पुलिस ने खनन माफिया पर कसा शिकंजा, मचा हड़कंप

बिझड़ी –प्रदेश में सरकार द्वारा खनन पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद यह धंधा चोरी-छिपे जारी है। उपमंडल बड़सर की खड्डों किनारे बसे लोग खननकारियों से परेशान हैं और वे इसके खिलाफ कई बार आवाज उठा चुके हैं। खनन के कारण एक तरफ जहां उनकी उपजाऊ भूमि खतरे की जद में है, वहीं दूसरी तरफ भू-जल स्तर भी काफी नीचे पहुंच चुका है। पुलिस विभाग ने अब खननकारियों को सबक सिखाने के लिए कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। अकेले बिझड़ी पुलिस सहायता कक्ष के अंतर्गत ही पिछले लगभग डेढ़ महीनों में 23 चालान कर एक लाख से ऊपर जुर्माना वसूला जा चुका है। पुलिस की इस कार्रवाई से जहां एक तरफ खननकारियों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ खड्डों के किनारे बसे लोग राहत की सांस ले रहे हैं। बताते चलें कि ढटवाल के अंतर्गत पड़ने वाली शुक्कर खड्ड में कुछ स्टोन क्रशर भी सक्रिय हैं। पुलिस द्वारा खनन रोकने के लिए इन पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है, जबकि कृषि उद्देश्यों के लिए खरीदे गए ट्रैक्टर मालिक मुनाफा कमाने के लिए अवैध खनन में लग जाते हैं। अब पुलिस कार्रवाई से अवैध धंधा करने वालों की नींद खराब हो चुकी है। अवैध खनन से जल स्तर भी काफी नीचे पहुंच गया है। इस कारण गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत से भी जूझना पड़ सकता है। एएसआई बिझड़ी पूर्ण भगत का कहना है कि क्षेत्र में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध खननकारियों से माइनिंग एक्ट के अंतर्गत 23 चालान कर एक लाख 15 हजार रुपए वसूले गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App