29 जून तक आग्नेय शस्त्र लाइसेंस पर विशेष पहचान नंबर नहीं लगवाया तो लाइसेंस होंगे रद्द

By: Feb 28th, 2020 12:20 am

नाहन – 29 जून, 2020 तक जिला सिरमौर में सभी आग्नेय शस्त्रों की डाटा एंट्री राष्ट्रीय डाटा बेस आग्नेय शस्त्र में की जानी है तथा सभी लाइसेंस धारकों को एक विशेष पहचान यूआईएन नंबर प्रदान किया जाना है। यह जानकारी देते हुए जिला दंडाधिकारी सिरमौर डा. आरके परुथी ने बताया कि गृह विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार से प्राप्त उपरोक्त निर्देशानुसार सभी आग्नेय शस्त्र लाइसेंस की डाटा एंट्री राष्ट्रीय डाटा बेस आग्नेय शस्त्र में की जानी है, जिसके तहत सभी हथियार लाइसेंस धारकों को एक विशेष पहचान यूआईएन नंबर प्रदान किया जाएगा जो सभी आग्नेय शस्त्र लाइसेंस पर अंकित किया जाएगा। उन्होंने सभी लाइसेंस धारकों से अपील की है कि वह 29 जून, 2020 तक आत्मरक्षा हथियारों व फसलों की सुरक्षा हेतु लाइसेंस पर संबंधित एसडीएम कार्यालय से विशेष पहचान नंबर 26 जून, 2020 तक लगवा लें। उन्होंने बताया कि आवेदकों को हथियार साथ लाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि यदि कोई लाइसेंस धारक 29 जून, 2020 तक लाइसेंस पर विशेष पहचान नंबर नहीं लगवाएंगे तो उनके आग्नेय शस्त्र लाइसेंस को रद्द कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App