36 मेधावी छात्रों को लैपटॉप

By: Feb 21st, 2020 12:20 am

रिकांगपिओ –जिला मुख्यालय रिकांगपिओ स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में गुरुवार को प्रदेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी श्री निवास रामानुजन डिजिटल योजना के अंतर्गत वर्ष 2017-18 में दसवीं तथा बारहवीं कक्षा के 36 मेधावी छात्रों को हिमाचल प्रदेश वन निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी के हाथों लैपटॉप प्रदान किया गया। इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ किए गए श्री निवास रामानुजन डिजिटल योजना का मुख्य उद्द्ेश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना है ताकि वे आज के प्रतिस्पर्धा के युग में अपने को  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों की सुविधा व समग्र विकास के लिए अनेक योजनाएं आरंभ की गई है। उन्होंने  कहा कि अटल वर्दी योजना के तहत पहली से जमा दो तक कक्षा के विद्यार्थियों को निःशुल्क स्मार्ट वर्दी प्रदान की जा रही है जबकि पहली, तीसरी ,छठी व नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूल बैग भी प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मेधावी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने हेतु मेधा प्रोत्साहन योजना भी आरंभ की गई है जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को जमा दो तथा स्नातक के उपरांत प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग का प्रावधान किया गया है। योजना के तहत मेडिकल तथा इंजिनियरिंग सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए एक लाख रुपए प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। इस अवसर पर उप निदेशक उच्च शिक्षा पदम विष्ठ, स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य अशोक नेगी सहित अन्य अध्यापक व प्रवक्ता उपस्थित थे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App