370 पर फैसले की आलोचक ब्रिटिश सांसद को भारत में एंट्री नहीं, विपक्ष ने केंद्र को घेरा

By: Feb 17th, 2020 6:32 pm

नई दिल्ली – कश्मीर के मुद्दे पर ब्रिटिश संसद की सर्वदलीय टीम की अध्यक्षता कर रही ब्रिटेन की एक सांसद का दावा है कि वैध पासपोर्ट होने के बाद भी दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्हें एंट्री नहीं दी गई और दुबई डिपोर्ट कर दिया गया जहां से वह इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंची थीं। कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के फैसले की आलोचक रहीं सांसद डेबी अब्राहम्स का दावा है कि उनका वीजा अक्टूबर में समाप्त होने वाला था, लेकिन उन्हें सोमवार को पता चला कि उनका ई-वीजा रद्द कर दिया गया है। डेबी भारत में अपने रिश्तेदारों से मिलने आ रही थीं। बता दें कि डेबी ब्रिटेन के सांसदों के उस समूह का हिस्सा हैं जिसने जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा हटाने के बाद आधिकारिक लेटर लिखा था। जानकारी सामने आने के बाद विपक्ष ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, ‘अगर कश्मीर में चीजें ठीक हैं तो क्या सरकार को आलोचना करने वालों को खुद की नजर से वहां की स्थिति नहीं देखने देनी चाहिए थी ताकि उनके डर पर विराम लगे?’

सरकार ने कहा, वीजा कैंसल था फिर भी आईं दिल्ली
उधर, गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि ब्रिटिश सांसद को यह जानकारी दी गई थी कि उनका वीजा रद्द कर दिया गया है लेकिन बावजूद इसके वह दिल्ली पहुंच गईं। वहीं, जब समाचार एजेंसी पीटीआई ने डेबी से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा, ‘मुझे 13 फरवरी से पहले कोई मेल नहीं आया था। इसके बाद से वह यात्रा पर हैं और अपने ऑफिस से बाहर थीं।’ उन्होंने दावा किया कि वह जब दिल्ली में इमिग्रेशन डेस्क के पास पहुंचीं तो अधिकारी ने अपनी स्क्रीन पर कुछ देर देखा और फिर कहा कि आपका वीजा रद्द कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि अधिकारी ने पासपोर्ट ले लिया और 10 मिनट तक गायब रहा। लेबर पार्टी की सांसद डेबी ने आगे कहा, ‘जब वह वापस आए उन्होंने बेहद रूखे शब्दों में बात की और मुझसे चिल्लाकर कहा कि ‘मेरे साथ आओ’। मैंने उनसे कहा कि आप मुझसे ऐसे बात नहीं कर सकते, जिसके बाद मुझे डिपोर्टी सेल के पास ले जाया गया।’


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App